निराशाजनक,बेरोजगारी बढेगी


निराशाजनक,बेरोजगारी बढेगी


पुर्व वित्त मंत्री हरिमोहन शर्मा






 







आम बजट पर प्रतिक्रिया


बूंदी /
केन्द्र सरकार कि ओर से वित्त वर्ष 2020-21 के लिए शनिवार को पेश किए गए आम बजट को निराशाजनक बताते हुए राजस्थान राज्य के पुर्व वित्त राज्य मंत्री हरिमोहन शर्मा ने कहा कि इसमें अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की कोई योजना नहीं है। संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से बजट पेश किए जाने के बाद इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। पुर्व मंत्री शर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए बजट को निराशा जनक बताया। उन्होने कहा 7.5 लाख आयवालो को आयकर की नई दरो से नुकसान। बेरोजगारों के लिये कोई प्रावधान नही। सरकार अपनी सम्पतियों को बेचने पर उतारू। एयर इन्डिया, एलाआईसी, आइडीबीआइ ओर बीएसएनएल को को बेच कर धन जूटाने मे लगी है, देश मन्दी के दोर में है। उधोगो के ताले लगे। रेलवे 150 ट्रेने पीपीपी मोड पर देगी। जीडीपी निराशा जनक, 25 सांसद देने के बाद भी राजस्थान को विशेष लाभ नही। मनरेगा के बजट मे 11000 करोड की कटोती से बेरोजगारी बढेगी।