नशेड़ी ओ ने मचाया उपद्रव बिजली विभाग और पुलिस चौकी में फेंके कागज की तोड़फोड़
मथुरा / कैंट स्थित शहरी अधिशाषी अभियंता कार्यालय में तोड़फोड़ किए जाने की खबर से खलबली मच गई। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। नश में तोड़फोड़ करने वाले दो संविदा कर्मियों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं कैंट पर दिनभर इसकी चर्चा होती रही। गुरूवार की रात शहरी एक्सईएन कार्यालय में तोड़फोड़ की गई। कार्यालय का गेट, एसी, दरवाजे की कुंडी आदि को किसी ने तोड़ा। सामान इधर उधर फेंका। इसकी जानकारी किसी ने एक्सईएन मनीष गुप्ता को दी तो उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण किया। घटना सही मिली। एसई शहरी प्रदीप खत्री को स्थिति से अवगत कराया गया। कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कराए गए। कैमरे में तोड़फोड़ करने वाले दिखाई दिए। इसमें दो कम्प्यूटर ऑपरेटर नशे में घटना को अंजाम देते दिखे। यह ऑपरेटर पूर्व में भी चर्चित रह चुके हैं। फर्जी रसीद एवं चेक में हेराफेरी करने का आरोप लगा था। उस समय इनके द्वारा माफीनामा लिखकर अफसरों को दिया था। शुक्रवार को जानकारी मिलने पर अधिकारी एवं अन्य कर्मचारियों में इसकी चर्चा होती रही। आपस में तरह-तरह की बातें की जाती रहीं। एक्सईएन शहरी मनीष गुप्ता ने बताया कि उक्त दोनों कम्प्यूटर ऑपरेटरों को हटाने के निर्देश ठेकेदार को दिए हैं। सुधार हेतु आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। कार्यालय का माहौल खराब एवं लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी। शराबी ने पुलिस चैकी पर काटा हंगाम, रिकार्ड सडक पर फैंके
मथुरा। अध्धा चैकी पर एक नशेडी ने ऐसा हंगामा काटा कि देखने वाले भी दंग रह गये। जिस समय यह नशेडी पुलिस चैकी पर पहुंचा वहां कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। कुछ देर गाली गलोच करने के बाद नशेडी ने चैकी में रखे कागजात को सडक पर पफैंक दिया। यह देख कर लोग अचंभित रह गये।