मेगा ब्लॉक के कारण 29 फरवरी तक मंदसौर नहीं आएंगी उदयपुर

मेगा ब्लॉक के कारण 29 फरवरी तक मंदसौर नहीं आएंगी उदयपुर


काेटा और मेरठ लिंक एक्सप्रेस


मंदसौर / रेलवे द्वारा नीमच-चित्तौड़गढ़ के बीच किए जा रहे दोहरीकरण के लिए दूसरे चरण में शंभुपुरा से निंबाहेड़ा के बीच नाॅन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए 20 दिन का मेगा ब्लॉक दे दिया है। इससे चित्तौड़गढ़-नीमच-मंदसौर के बीच 6 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। जबकि डेमू ट्रेन निंबाहेड़ा-चित्ताैड़गढ़-भीलवाड़ा के बीच निरस्त रहेगी।



मंदसाैर, नीमच से उदयपुर, काेटा, भीलवाड़ा जाने वाले यात्रियाें काे 10 से 28 फरवरी तक पैसेंजर ट्रेन की सुविधा नहीं मिलेगी। इसमें मंदसौर-उदयपुर, मंदसाैर-काेटा, मेरठ सिटी-मंदसाैर लिंक एक्सप्रेस ट्रेनें चित्ताैड़गढ़-मंदसाैर के बीच निरस्त रहेगी। रतलाम-भीलवाड़ा तथा रतलाम-चित्ताैड़गढ़ डेमू ट्रेन निंबाहेड़ा तक ही जाए। वहीं से वापस रतलाम के लिए रवाना हाेगी। इसमें मंदसाैर-नीमच के यात्रियाें काे काेटा जाने के लिए अगले 20 दिन रतलाम-यमुनाब्रिज हल्दीघाटी पैसेंजर से ही सफर करना पड़ेगा। जिन यात्रियों को मेरठ सिटी लिंक एक्सप्रेस से सफर करना है वे यात्री हल्दीघाटी पैसेंजर से चित्तौड़गढ़ जाकर मेरठ सिटी ट्रेन में सफर कर सकेंगे।



ये ट्रेनें रहेंगी चित्तौड़गढ़-मंदसौर के बीच निरस्त



  • ट्रेन संख्या 29020- मेरठ सिटी-मंदसाैर लिंक एक्सप्रेस 9 फरवरी से 28 फरवरी तक

  • ट्रेन संख्या 29019- मंदसाैर-मेरठ सिटी लिंक एक्सप्रेस 10 फरवरी से 29 फरवरी तक

  • ट्रेन संख्या 59833 काेटा-मंदसाैर पैसेंजर 10 फरवरी से 28 फरवरी तक

  • ट्रेन संख्या 59834 मंदसाैर-काेटा पैसेंजर 10 फरवरी से 29 फरवरी तक

  • ट्रेन संख्या 59835 मंदसाैर-उदयपुर पैसेंजर 11 फरवरी से 29 फरवरी तक

  • ट्रेन संख्या 59836 उदयपुर-मंदसाैर पैसेंजर 10 फरवरी से 29 फरवरी तक



ये डेमू निंबाहेड़ा तक जाएगी वहीं से वापस लाैटेगी



  • ट्रेन संख्या 79301 रतलाम-भीलवाड़ा 10 फरवरी से 29 फरवरी तक

  • ट्रेन संख्या 79302 भीलवाड़ा- रतलाम 10 फरवरी से 29 फरवरी तक

  • ट्रेन संख्या 79303 रतलाम-चित्ताैड़गढ़ 10 फरवरी से 29 फरवरी तक

  • ट्रेन संख्या 79034 चित्ताैड़गढ़-रतलाम 10