मध्य प्रदेश में थोक में बदले DSP-ASP
मध्यप्रदेश / राज्य शासन ने आज पुलिस महकमे में व्यापक फेबदल किया है। इस फेरबदल में अभी ग्वालियर में पदस्थ एडिशनल एसपी पंकज पांडे को विसबल की ग्वालियर स्थित 13वीं वाहिनी में उप सेनानी बनाया गया है जबकि, अभी तक इस पद पर कार्यरत श्रीमती सुमन गुर्जर को उनके स्थान पर ग्वालियर में एडिशनल एसपी के रूप में पदस्थ किया गया है।
इसी तरह पीटीएस तिघरा (ग्वालियर) में पदस्थ शैलेन्द्र सिंह जादौन को जिले के भितरवार का एसडीओपी बनाया गया है।