मांडू में छात्रा की हत्या कर चेहरा पत्थरों से कुचला फिर शव को नदी में फेंका

मांडू में छात्रा की हत्या कर चेहरा पत्थरों से कुचला फिर शव को नदी में फेंका





धार / मांडू पुलिस थाना क्षेत्र में स्कूली छात्रा की हत्या कर शव सूखी नदी में फेंक दिया गया। उसके गले पर वार करने के बाद पत्थरों से चेहरा कुचल दिया गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को जिला अस्पताल भिजवाया। उसकी उम्र 15 से 16 साल के बीच बताई जा रही है। उसने सरकारी स्कूल की ड्रेस और ट्रैक शूट का अपर पहन रखा था। उससे दुष्कर्म किए जाने की आशंका है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम ग्रामीणों ने रणदा गांव के पास सातघाट में पुलिया के नीचे सूखे स्थान पर पत्थरों से बीच शव देखा था। सूचना पर मांडू टीआई जयराज सिंह सोलंकी टीम के साथ पहुंचे। टीआई ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। दुष्कर्म को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। हालांकि छात्रा के कपड़े व्यवस्थित मिले हैं।


संदिग्ध कार में नजर आई छात्रा, जांच शुरू


 एक संदिग्ध कार में छात्रा के होने की जानकारी आई है। इससे कार को ट्रेस करने के साथ ही इलाके में सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। शनिवार सुबह जिला अस्पताल में शव के परीक्षण के लिए एफएसएल अधिकारी पिंकी मेहरड़े भी पहुंचीं। एसपी आदित्य प्रतापसिंह का कहना है कि छात्रा की हत्या की गई है। जांच के लिए टीम बनाई गई है। बगड़ी इलाके के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। उस कार की तलाश की जा रही है जिसमें छात्रा देखी गई है। नदी के पास जैसे ही कुछ लोगों ने उसके छात्रा के शव को पड़ा देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को की, इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।