लुधियाना के गिल में प्लॉट की खुदाई के दौरान मिले 20 जिंदा बम, लोगों में दहशत

लुधियाना के गिल में प्लॉट की खुदाई के दौरान मिले 20 जिंदा बम, लोगों में दहशत


लुधियाना / गांव गिल स्थित रिंग रोड इलाके में रविवार की शाम एक प्लॉट की खुदाई के दौरान जिंदा बम मिलने से इलाके में दहशत फैल गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी। जिसके बाद चौकी मराडो और थाना डेहलों की पुलिस मौके पर पहुंची। जिन्होंने मामले की जांच शुरू की और बम उठाकर चौकी के ही ग्राउंड में दबा दिया।


मामले की जांच जारी


जानकारी के मुताबिक इलाके में गुरप्रीत कौर नाम की महिला के नाम पर उक्त प्लॉट है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने प्लॉट में निर्माण का काम शुरू करवाया था। रविवार को ठेकेदार विवेक नींव भरने का काम कर रहा था। इस दौरान उसे एक बम शेल का टुकड़ा मिला। जैसे-जैसे वो खुदाई करता गया उसे बम और उसके टुकड़े मिलते गए। उसने तुरंत मालिक और पुलिस को सूचना दी। जिन्होंने मामले की जांच शुरू की।


अब होगी इलाके की खुदाई
बम मिलने के बाद काफी रात हो गई थी जिसकी वजह से खुदाई आगे नहीं करवाई गई। लिहाजा सोमवार को पुलिस उक्त प्लॉट के साथ इलाके की खुदाई करेगी, ताकि पता चल सके कि कही वहां कुछ और तो नही।


खत्म हो चुकी बमों में ताकत


उधर पुलिस ने जब बम देखे तो पता चला कि ज्यादातर तो उसमें बम शेल हैं, और जो बम हैं उनकी ताकत खत्म हो चुकी है वो खराब हैं। लेकिन फिर भी इसकी जांच पुलिस करवाएगी।


मराडो चौकी इंचार्ज अश्वनी कुमार बोले- जो मिला है वो बम शेल हैं, जोकि खतरनाक नहीं है। लेकिन फिर भी मामले की जांच चल रही है।