लोकायुक्त पुलिस ने 20 हजार की रिश्वत लेते हुए,सहायक आयुक्त संदीप जैन को रंगे हाथों धरा
सागर। जिले में जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। सहायक आयुक्त ने छात्रावास के निरीक्षण के नाम पर छात्रावास अधीक्षक से रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत लोकायुक्त को की गई। जिसके बाद शनिवार को लोकायुक्त की टीम ने आरोपी अधिकारी को रंगेहाथों पकड़ा है।
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक लोकायुक्त पुलिस ने आज जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त संदीप जैन को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है वीर सिंह अहिरवार, अधीक्षक शासकीय सीनियर बालक छात्रावास केसली में पदस्थ है। जहां पर अनुपस्थिति का नोटिस ना देने पर छात्रावास का निरीक्षण कर रहे सहायक आयुक्त जनजातीय संदीप जैन जो लगातार हर महीने ₹5000 की रिश्वत लेने की मांग कर रहे थे। जिससे परेशान होकर छात्रावास अधीक्षक वीर सिंह ने लोकायुक्त सागर को शिकायत की। शिकायत के बाद आज आज आवेदक को सुबह 20000 रुपए लेकर अरिहन्त विहार कालोनी स्थित निवास पर भेजा और जैसे ही यह रुपए उन्होंने अधिकारी को थमाए लोकयुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई कर दी और अधिकारी को रंगेहाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त इंस्पेक्टर सन्तोष जमरा और बी एम द्विवेदी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।