लोकायुक्त ने सहकारिता उपायुक्त केके द्विवेदी को,एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

लोकायुक्त ने सहकारिता उपायुक्त केके द्विवेदी को,एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा


बता दें कि द्विवेदी को 2-2 हजार के नोटों के रूप में एक लाख रुपए दिए जो द्विवेदी ने अपने पेंट की दाहिनी जेब में रख लिए। इसके तुरंत बाद लोकायुक्त टीम ने छापा मारकर द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया। द्विवेदी पर प्रकरण दर्ज किया गया है।

 

गुना। लोकायुक्त टीम ने गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में सहकारिता उपायुक्त केके द्विवेदी को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। द्विवेदी ने सहायक समिति प्रबंधक से रिश्वत मांगी थी। सहकारिता समिति प्रबंधक शंकर हरि रघुवंशी ने सहकारिता उपायुक्त की लोकायुक्त ग्वालियर से रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। उपायुक्त फरियादी पर लगातार पैसों के लिए दबाव बना रहा था।

क्या है मामला


लोकायुक्त टीम में शामिल इंस्पेक्टर कवींद्रसिंह चौहान के मुताबिक करोंद सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक शंकरहरि रघुवंशी ने शिकायत की थी कि सहकारिता उपायुक्त केके द्विवेदी सहायक समिति प्रबंधक संतोष प्रजापति को उड़द और सोयाबीन खरीदी का प्रभारी बनाने के एवज में दो लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। बातचीत के बाद डेढ़ लाख रुपए देना तय हुआ। पहली किश्त के रूप में एक लाख रुपए लेकर गुरुवार को शंकरहरि रघुवंशी कलेक्ट्रेट परिसर स्थित द्विवेदी के कार्यालय पहुंचे।