कलेक्टर से नाराज प्रभारी मंत्री, कहा- वो सुनते ही नहीं

कलेक्टर से नाराज प्रभारी मंत्री, कहा- वो सुनते ही नहीं


इसलिए मैंने गुना आना छोड़ दिया



जिले की प्रभारी मंत्री ने पिछले साढ़े तीन माह से नहीं आई दौरे पर






गुना / कमलनाथ केबिनेट की मंत्री इमरती देवी अपनी ही सरकार में अफसरों से खुश नहीं है। प्रभार वाले जिले गुना में मंत्री ने पिछले साढ़े तीन माह से कोई दौरा नहीं कि या और न ही जिला योजना समिति बैठक ली। इसकी वजह मंत्री की यहां के कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार के प्रति नाराजगी है। मंत्री का कहना है कि कलेक्टर मेरी सुनते ही नहीं और न ही अफसर निर्देश का पालन करते है। इसलिए मैंने गुना आना छोड़ दिया। मंत्री ने अपनी नाराजगी के बारे में प्रदेश के मुखिया कमलनाथ और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया को जानकारी दी है।


प्रदेश सरकार की कद्दावर और महिला एंव बाल विकास मंत्री इमरती देवी पिछली बार 20 अक्टूबर को गुना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंची थी। उन्होंने 21 अक्टूबर को अंतिम बार जिला योजना समिति की बैठक लेकर अफसरों को दिशा निर्देश जारी कि ए। प्रभारी मंत्री के बीच में एक कार्यक्रम भी बना था, लेकि न वह शिवपुरी से ही ग्वालियर वापस लौट गई। उन्होंने नवदुनिया से बातचीत के दौरान कहा कि गुना जिले के कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार उनकी सुनते नहीं है। उन्होंने कई बार उन्हें दिशा निर्देश दिए थे, लेकि न उन्होंने उसको लेकर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की। गुना की जनता जब उनके पास काम के लिए आती है, तो कलेक्टर को उस काम के बारे में बोलती है, लेकि न कलेक्टर मेरी सुनते नहीं है। हालात यह है कि जिले के अधिकारी भी कोई काम नहीं करते है।


प्रभारी मंत्री इमरती देवी ने कलेक्टर और अफसरों की नाराजगी को लेकर शिकायत मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया से की है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि गुना में वह इसलिए नहीं आती कि अफसर जब उनके आदेश का पालन नहीं कर रहे है, तो वह आकर क्या करेंगी। हालांकि यह पहला मामला नहीं है प्रदेश सरकार के कांग्रेसी विधायक भी पहले जिला प्रशासन के अफसरों के खिलाफ मोर्चा खोल चुके है।