कार अनियंत्रित होकर खंबे से टकराई
जबलपुर। रद्दी चौकी से अधारताल जा रही तेज रफ्तार कार शुक्रवार सुबह अनियंत्रित होकर रद्दी चौकी के पास एक खंबे से टकरा गई। गनीमत यह रही कि सुबह के वक्त चौक पर भीड़ अधिक नहीं थी और जिसने भी कार को अनियंत्रित होते देखा, तो उन्होंने अपना बचाव कर लिया। जिससे किसी को चोट नहीं आई है। पुलिस ने कार जब्त कर आरोपित पर कार्रवाई शुरू कर दी है।