जूनियर डॉक्टर और मरीज अटेंडर विवाद, मामला कोतवली तक पहुंचा

जूनियर डॉक्टर और मरीज अटेंडर विवाद, मामला कोतवली तक पहुंचा


शिवपुरी। जिला अस्पताल की गायनिक ओपीडी में बुधवार की सुबह एक महिला मरीज के पुरूष अटेंडर ने जूनियर डॉक्टर के साथ खीचातानी कर दी। मामला थाने तक पहुंचा, लेकिन बाद में दोंनो पक्षों के आवेदन वापस कर दिए गए और मामला आपसी सहमति से निपटा दिया गया। 

जानकारी से पता चला है कि बुधवार सुबह गायनिक ओपीडी से सब कुछ सामान्य चल रहा था, तभी वहां एक गर्भवर्ती महिला मरीज आई। उसके पर्चे पर वहां उपस्थित स्टाफ ने सील लगाकर एचआईबी व हीमोग्लोबिन टेस्ट के लिए बोला।