जैसे सूरज की रोशनी, कभी खत्म नहीं होगी

जैसे सूरज की रोशनी, कभी खत्म नहीं होगी


वैसे ही हमारा संगीत भी कभी नहीं मरेगा: पंडित हरिप्रसाद


भोपाल / बांसुरी की मधुर ध्वनि किसी को भी मंत्रमुग्ध करने के लिए पर्याप्त होती है। फिर वे पद्म विभूषण पंडित हरिप्रसाद चौरसिया हों तब तो बांसुरी सुनना कभी न भूलने वाला हो एहसास साबित होता है। शनिवार को स्पिकमैके द्वारा मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों के बीच पंडित चौरसिया ने बांसुरी वादन किया। दोपहर 12 बजे उन्होंने बांसुरी की तान छेड़ी और एक घंटे तक बजाते रहे। इस दौरान उन्होंने बांसुरी और शास्त्रीय संगीत को लेकर इंजीनियरिंग के छात्रों के साथ संवाद भी किया। कार्यक्रम के बाद दैनिक भास्कर ने उनसे बातचीत की। पढ़िए बातचीत के अंश...


सवाल : प्रतिष्ठित संगीत समारोहों में सरकारीपन के कारण कहीं न कहीं आंच आ रही है ?


जवाब : ऐसा सरकारी पन के कारण नहीं, ऐसा समय कभी-कभी आता है, जब कुछ अप्स एंड डाउन होता है और होना भी चाहिए। मैं तो कहता हूं कि कुछ गड़बड़ है तो भी ठीक हो जाएगा लेकिन हमारा संगीत कभी नहीं मरेगा, जैसे सूरज की रोशनी, चंद्रमा की ठंडक और नदी का पानी कभी खत्म नहीं होगा। इसलिए ये सब कहने की बात है। देखिए, प्याज और टमाटर महंगा हो रहा है, वैसे ही कला में भी कई बार पैसा नहीं होता है। हो सकता है समस्या कोई हो। देखिए, पैसा नहीं है, लेकिन आपके यहां बजा रहे हैं। कैसे हम आए और कैसे जाएंगे। ये स्पिकमैके वाले जानते हैं। उन्हें क्या कष्ट उठाना पड़ा होगा। उन्हें पैसा मिलेगा कि नहीं ये भी हम नहीं जानते हैं। आदमी जितना संघर्ष करता है, उसको एंज्वाय करता है और खाकर सो जाता है।


सवाल : क्या पारंपरिक वाद्यों के कलाकारों की रुचि कम हो गई है ?
जवाब : कम नहीं हुई है, बहुत बढ़ गई है। आजकल बच्चों को इसका इतना शौक हो गया है। बातें करते हैं, वो रागों और कलाकारों के बारे में जानना चाहते हैं। अब कलाकार उनके कोर्स में आ गए हैं, जिसके बारे में उन्हें पढ़ाया जाता है। आज की जनरेशन हम लोगों से बहुत अच्छी है। वह डरते नहीं हैं, स्टेज पर जाते हैं और जो मन करता है, वो बजाते हैं। हम लोग तो नर्वस फील करते थे, वो नहीं होते। पढ़ाई भी करते हैं और गाते-बजाते भी अच्छा हैं।


सवाल : कहा जा रहा है कि एक दिन विदेशी हमें शास्त्रीय संगीत सिखाने आएंगे ?
जवाब : शास्त्रीय संगीत का चलन भले बढ़ गया हो, लेकिन विदेशों में गया तो हमारे यहां से ही। आजकल बच्चों को अपने संगीत से बहुत लगाव है और वह बहुत अच्छा कर रहे हैं।


सवाल : नई पीढ़ी शास्त्रीय संगीत सीखकर वेस्टर्न म्युजिक और रियलिटी शो में चले जाते हैं, क्या ये सही है ?
जवाब : ऐसा कुछ दिनों के लिए बीच में हुआ था। परंतु अब वो भी खतम हो गया है। बच्चों को ये अच्छा नहीं लगता है। उन्हें अपना शास्त्रीय संगीत की अच्छा लगता है। भले वह गाएं और बजाएं नहीं, लेकिन वह अच्छा सुनना चाहते हैं।


सवाल : युवा यूट्यूब और सोशल मीडिया से सीख रहे हैं, ये कितना सही है?
जवाब : युवाओं को गुरुजन नहीं मिलेंगे तो वह यही करेंगे। गुरुजन नहीं मिल रहे हैं, वह कभी अमेरिका और यूरोप जा रहे हैं। सरकार की तरफ से संगीत के अच्छे गुरु मिल जाएं, हर राज्य में तो हमारे युवा बहुत अच्छा करेंगे और सीखेंगे। बच्चों को जितना मिलेगा, वह उतना अच्छा करेंगे। गुरु कम हैं और जो हैं वह अपने में व्यस्त रहते हैं।


Popular posts
MP पुलिस के जांबाज अफसर ओर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मोहिंदर कंवर परिणय सूत्र में बंधे
Image
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन बैठक तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश - डॉ. हेमंत जैन तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनें : रामजी राय दतिया। असमय मानव जीवन के खत्म होने में बहुत बड़ा योगदान तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन से है चाहे वह चबाने वाला हो, सूंघने वाला हो अथवा धूम्रपान हो। इन सबके सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव से सेवन करने वाला स्वयं और अपने इर्दगिर्द रहने वाले स्वजनों को धीमी जहर से होने वाली मौत की ओर अग्रसर करता है। इसमें युवा भी अत्यधिक ग्रसित होता चला जारहा है। अतः आवश्यक है सामुदायिक जागरूकता की। उक्त उद्गार वरिष्ठ समाजसेवी वीरेन्द्र शर्मा ने व्यक्त किए। तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश यह बात बैठक में स्रोत व्यक्ति के रूप में सम्मिलित मेडीकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. हेमंत जैन ने कही। इस उद्देश्य की प्रतिपूर्ति हेतु विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति व मध्यप्रदेश वॉलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन वेविनार बैठक संस्था संचालक रामजीशरण राय के नेतृत्व में आयोजित की गई। उन्होंने तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनने की अपील की। साथ ही श्री राय ने तम्बाकू उत्पादों के सेवन करने वाले व उससे होने वाली मौतों के आंकड़े प्रस्तुत किए। कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा प्रदत्त एडवाइजरी के परिपालन में सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु आयोजित ऑनलाइन जागरूकता बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी सरदारसिंह गुर्जर, डॉ. बबीता विजपुरिया, दया मोर, अशोककुमार शाक्य, राजपालसिंह परमार, पीयूष राय, रुचि सोलंकी, बलवीर पाँचाल, दीक्षा लिटौरिया, श्वेता शर्मा, जितेंद्र सविता, प्राप्ति पाठक, अखिलेश गुप्ता, देवेंद्र बौद्ध, पिस्ता राय, अभय दाँगी, शिवम बघेल, भैरव दाँगी, प्रज्ञा राय, शैलेंद्र सविता, सुवेश भार्गव आदि ने सहभागिता करते हुए समुदाय को तम्बाकू मुक्त बनाने हेतु सतत जागरूकता के प्रयासों में अपनी भूमिका निभाने की सहमति जताई। हम विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शपथ लेते हैं कि प्रत्येक मानव जीवन को सुरक्षितऔर संरक्षित रखने हेतु स्वयं तम्बाकू से बने पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे साथ ही समुदाय को तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन न करने हेतु प्रेरित करेंगे। साथ ही शपथ लेते हैं कि हम अपने अपने स्तर पर जिले सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की पहल में शासन प्रशासन का आवश्यक सहयोग करते हुए कोटपा अधिनियम के कानूनी प्रावधानों की जागरूकता करेंगे। उक्त जानकारी बलवीर पाँचाल ने देते हुए सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की अपील की। अंत में बैठक सहभागी सभी का आभार सरदार सिंह गुर्जर ने किया।
Image
दतिया में 1101 कलशों को लेकर निकली भव्य शोभा यात्रा
संत श्री 1008 बैदेही बल्लभ शरण महाराज का हुआ अभिनंदन
प्रशासन ने सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खोला बाजार, व्यापारी नहीं चाहते खोलना