जबलपुर रेल हॉस्पिटल में सालों से जमे चिकित्सकों के तबादले

जबलपुर रेल हॉस्पिटल में सालों से जमे चिकित्सकों के तबादले


जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के हास्पिटल में सालों से जमे चिकित्सकों के तबादले कर दिए हैं। दरअसल रेलवे बोर्ड ने एक ही स्थान पर 10 से 15 साल साल से जमे चिकित्सकों के तबादले करने का आदेश जारी किया था, जिस पर अमल करते हुए पमरे जोन ने कई चिकित्सकों के तबादले कर दिए हैं। इस आदेश में न सिर्फ जबलपुर, बल्कि भोपाल और कोटा रेल मंडल की सीमा में आने वाले रेल हॉस्पिटल में पदस्थ चिकित्सकों का स्थानांतरण किया है।


इन डॉक्टर्स का किया तबादलाः


उप मुख्य कार्मिक अधिकारी (राजपत्रित) राहुल श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर जबलपुर के केंद्रीय रेलवे अस्पताल में पदस्थ वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एके शुक्ला को भोपाल व डिप्टी चीफ हेल्थ डायरेक्टर डा. निर्मला गुप्ता को कोटा मंडल भेज दिया है। इसके अलावा जबलपुर मंडल में पदस्थ डॉ. नीरज वर्मा को कटनी (एनकेजे), भोपाल में पदस्थ डॉ. रचना श्रीवास्तव का स्थानांतरण सेंट्रल हॉस्पिटल जबलपुर किया है।


 

इनका भी हुआ तबादलाः


जबलपुर में तैनात डॉ.निर्मला गुप्ता का स्थानांतरण डॉ.सुषमा भटनागर की जगह किया गया है। वहीं भोपाल में कार्यरत डॉ.अजीता थाउसेन का स्थानांतरण कोटा मंडल में किया गया है। डॉ. राज किशोर सिंह का तबादला जबलपुर मंडल के कटनी (एनकेजे) में एसीएमएस के पद पर किया है। डॉक्टर्स के अलावा रेलवे बोर्ड ने वेस्ट सेंट्रल रेलवे जबलपुर में तैनात आरएन सुनकर, एचएजी आईआरएसई को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर भेजा गया है।