जामिया यूनिवर्सिटी के पास फिर फायरिंग, लाल स्कूटी सवार दो संदिग्ध फरार

जामिया यूनिवर्सिटी के पास फिर फायरिंग, लाल स्कूटी सवार दो संदिग्ध फरार





नई दिल्ली / दिल्ली के जामिया इलाके में एक बार फिर फायरिंग की घटना हुई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, रविवार देर रात जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के गेट नंबर- 5 के पास फायरिंग हुई है। बताया जा रहा है कि स्कूटी पर सवार दो संदिग्धों ने फायरिंग की और फिर फरार हो गए। आपको बता दें कि हाल ही में पैदल मार्च के दौरान फायरिंग की घटना सामने आई थी, जिसमें एक छात्र घायल हो गया था। एक हफ्ते में जामिया नगर इलाके में यह फायरिंग की तीसरी घटना है।


न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी की ओर से कहा गया है कि दो अज्ञात लोगों ने जामिया मिलिया इस्लामिया के गेट नंबर-5 के पास फायरिंग की। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
शिकायत दर्ज होने के बाद जामिया नगर पुलिस स्टेशन से लौटे छात्र फायरिंग की सूचना मिलते ही जामिया मिल्लिया इस्लामिया के बाहर लोग जुट गए और प्रदर्शन किया। दूसरी ओर जामिया के छात्रों ने जामिया नगर पुलिस स्टेशन में जाकर मामला दर्ज कराया।


एसीपी जगदीश यादव ने बताया कि दर्ज बयानो के आधार पर आईपीसी की धारा-307 और आर्म्स एक्ट की धारा-27 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। टीम मौके पर पहुंच गयी है, जो गेट नंबर 5 और 7 से सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। आगे जांच में जो तथ्य सामने आऐंगे, उसे एफआईआर में शामिल कर और कार्रवाई की जाएगी।


जामिया को ऑर्डिनेशन कमेटी के मुताबिक, ये फायरिंग दो अज्ञात हमलावरों ने की थी। बताया जा रहा है कि उनमें से एक ने लाल रंग की जैकेट पहनी हुई थी, हमलावर लाल रंग की स्कूटी पर सवार थे।


ओखला से पूर्व कांग्रेस विधायक असीम मोहम्मद खान ने बताया कि यह घटना रात में करीब 11.30 बजे हुई। इसके अलावा एक स्टूडेंट ने बताया, हमने गोली चलने की आवाज सुनी। हम बाहर आए और हमने दो लोगों को स्कूटी पर जाते हुए देखा। इसके साथ ही उसने बताया, हमने वाहन का नंबर ले लिया और पुलिस को बुलाया।