इनके बाप का क्या जाता है

इनके बाप का क्या जाता है




उज्जैन में एक मोहल्ला है फ्रीगंज…। महाकाल की कृपा से बसी विक्रमादित्य की अवंतिका यानी आज के उज्जैन में इस फ्रीगंज मोहल्ले का नाम फ्रीगंज कैसे पड़ा इसकी अपनी कोई कहानी जरूर होगी।
लेकिन अपन यह अनुमान लगा सकते हैं कि इसके पीछे कोई न कोई पालटिक्स जरूर होनी चाहिए। संभव है अँग्रेजों ने खुश होकर बख्शीश में यहां के बासिंदों को सबकुछ फ्री कर दिया हो इसलिए इसका नाम फ्रीगंज पड़ा हो। या फिर अपने देश में लोकतंत्र की चुनावी बयार में पार्टियों ने अपने वचनपत्र में सबकुछ फ्री का वायदा किया हो। कुछ भी हो ये फ्रीगंज अपने पड़ोसी मिर्जापुर के डेरामन गंज से तो ज्यादा ही कर्णप्रिय है।
डेरामन गंज पहले ड्रामंड गंज था, किसी अँग्रेज के नाम से, लेकिन आजादी के बाद जब से बनारस-जबलपुर हाइवे के इस कस्बे में साँझ ढलते ही लूटपाट होने लगी तब से इसका नाम अपने असली अर्थ को पाने लगा। बेहमाई की महामाई फूलनदेवी को मुलायम सिंह ने यहीं से सांसदी लड़वाई थी वे जीतीं भी। बहरहाल हम फ्रीगंज की बात कर रहे थे…तो दिल्ली के इस चुनाव में फ्रीगंज खूब याद आ गया। जितने भी राजनीतिक दल हैं सभी ने फ्री-फ्री का खेल खेला। एक ने कहा ये फ्री, तो दूसरे ने पहले वाले के फ्री के साथ एक और फ्री जोड़ दिया..तीसरा पिछले दोनों के फ्री को प्लस करते हुए दो फ्री के साथ बोनस में एक और फ्री दे दिया..माफ करिए देने को कह दिया। यानी कि अपनी दिल्ली को चुनाव परिणाम आने के पहले तक आप फ्रीगंज (द्वितीय) कह सकते हैं। खुदा न खास्ता किसी भी पार्टी के जीतने के बाद सभी पार्टियों में यदि वचन निभाने की सहमति बन गई तो समझिए..बिजली, पानी, पढ़ाई, दवाई, ढ़ोबाई, खबाई, हगाई, मुताई तक सब फ्री ही फ्री हो जाएगा। वैसे अपने देश के वोटरों का भविष्य साल दर साल उज्ज्वल से उज्ज्वल होता जा रहा है। दास मलूका ने ऐसी ही स्थिति के लिए लिखा था-
अजगर करे न चाकरी पंछी करे न काम
दास मलूका कह गए सबके दाता राम।।
यह भविष्यवाणी अब कहीं जाकर सच होने वाली है। राजनीतिक दल सबके दाता राम बनकर मेहरबान हैं। कन्सेशन पर कन्सेशन, फ्री पर फ्री। महीने भर का राशन मुफ्त। खाओ, खेलो, खटिया तोड़ो, बच्चे पैदा करो, काम भर छोड़कर सब करो। अब तक जो कर्ज लिया था उसे भूल जाओ। अगला कर्ज फिर ले लो और घी पियो या दारू जो चाहे करो, अगले चुनाव में ये फिर माफ हो जाएगा वाह.. एक वोट की इतनी कीमत.. समय रहते पहचानो।
जिस मुल्क में आदमी की जिंदगी की कोई कीमत नहीं चार साल ग्यारह महीने गटर में कीड़े की भांति मरे या जिएं उसकी जिंदगी का सनसेक्स एक माह तक उच्चस्तर पर रहता है। ये चुनाव बाजार है। इसमें हर अदा बिकती है। जाति-पांति की गोलबंदी करने का हुनर बिकता है। झूठ-भ्रम फैलाने वाला मायाजाल बिकता है। गद्दारी, मक्कारी सबको भाव मिलते हैं सबके नए रेट तय होते हैं। कल्लूलाल की पार्टी भला कहां पीछे। लल्लूलाल की पार्टी के आकर्षक आफर की काट उसके पास है। कल्लूलाल की पार्टी के पास जनहित की क्रांतिकारी योजना है। घोषणापत्र बताता है कि अब वोटरों को मुफ्त राशन के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा, राशन खुद चलकर घर पहुंच जाएगा। वोटर खटिया में आराम करते रहें, उठने या करवट लेने की भी जरूरत नहीं। कल्लूलाल की पार्टी हर वोटर को दो सेवक उपलब्ध कराएगी। एक सेवक खाना बनाएगा दूसरा पांव दबाएगा। गोदभराई से लेकर मांग भराई तक और इसके बीच चिकित्सा, दवाई, पोषण सबके नियमित भत्ते मिलेंगे। सरकार बैंक एकाउंट खुलवाएगी और करदाताओं की श्रेणी में शामिल नागरिकों के जेब से रुपए निकालकर सीधे उनके एकाउन्ट में जमा करवाएगी।
झुग्गी-झोपड़ियों को रिसॉर्ट में बदल दिया जाएगा जहां स्वीमिंग पूल और जिम होंगे ताकि मुफ्त का राशन पचाने के लिए वे व्यायाम कर सकें और बीपीएल वालों की नस्ल भी हट्टी-कट्टी और चुस्त-दुरुस्त हो। कल्लूलाल की पार्टी बीपीएल वालों का समय-समय पर ब्लड टेस्ट करवाएगी और यह सुनिश्चित करेगी की उनका हीमोग्लोबिन पंद्रह से नीचे न गिरने पाए। जिन करदाताओं के शरीर में ज्यादा खून होगा जबरिया एक्सचेंज स्कीम के तहत उनका खून निकालकर बीपीएल वालों की नसों में भर दिया जाएगा।  राशन का अन्न किसान उपलब्ध कराएंगे। बीज डंकल जैसी कंपनियां और खाद खरीदने के लिए सरकार कर्ज देगी। ये कर्ज फिर अगले चुनाव में माफ कर दिए जाएंगे। बिजली भी मुफ्त होगी। यह बिजली कारपोरेट के थर्मल पावर से मिलेगी। रुपए की जगह इन्हें सरकारी कंपनियों की हिस्सेदारी दी जाएगी। बेमतलब के पहाड़ नदियां इन्हें एक रूपये की टोकन लीज में दिए जाएंगे। हरे भरे जंगलों को काटकर ये वहां से मनमाफिक कोयला निकाल सकेंगे। कल्लूलाल की पार्टी के इस घोषणा-पत्र से लल्लूलाल की पार्टी जैसे ही बैकफुट में आई रणनीतिकारों ने अपने अकल का जैक लगा दिया, बोले- तुम फिर से पूरक घोषणा-पत्र जारी करो और वायदा करो- कि हम मंगल मिशन के बाद वहां की जमीन पर बीपीएल वालों को प्लाट काट कर देंगे और अमेरिका से वहां शानदार बस्ती बनाने का एमओयू साइन करेंगे। देश पर खरबों का कर्ज है तो क्या, दो गुना बढ़ता है तो दस गुना बढ़ने दो..इनके बाप का क्या जाता है।



Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
भाजपा शासन के 108 फैसले सही पाए
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की छोटे व्यापरियों ने की सराहना