गोवंश की हत्या के बाद फूटा लोगों का गुस्सा
सड़क पर आधे घंटे तक लगाया जाम
सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
दतिया / शहर में गोवंश हत्या का विरोध हो रहा है. इस घटना को लेकर सामाजिक लोगों में आक्रोश है, जिसके चलते राजगढ़ चौराह पर आक्रोशित लोगों की भीड़ ने जाम लगा दिया. प्रदर्शन कर रहे लोनों ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. हालांकि, मामला सामने के आने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना सामने आने के बाद से पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो आरोपी दतिया के रहने वाले और एक यूपी के झांसी का रहने वाला है. जाम की जानकारी लगने कोतवाली पुलिस और एसडीओपी गीता भारद्वाज, एसडीएम वीरेंद्र सिंह बघेल के साथ मौके पर पहुंचे. प्रशासन की समझाइश पर नहीं मानने पर पुलिस को सख्ती भी करनी पड़ी. प्रदर्शनकारियों की मांग पर प्रशासन ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम खोला गया.