गैंगस्टर सुधाकर राव का होने के शक में ढहा दिया कॉम्प्लेक्स

गैंगस्टर सुधाकर राव का होने के शक में ढहा दिया कॉम्प्लेक्स


हाईकोर्ट ने मालिक को दिया शासन से वसूली का अधिकार


मंदसौर / माफियामुक्त मप्र अभियान के तहत पुलिस व नगरपालिका ने जिस इमारत काे गैंगस्टर सुधाकर राव मराठा का रुपया लगा हाेने के अाधार पर ताेड़ा था, हाइकाेर्ट ने उसके मालिक को इस नुकसान के लिए प्रदेश सरकार पर वसूली वाद दायर करने का अधिकार दे दिया है। कोर्ट ने इमारत के मालिक के खिलाफ किसी भी प्रकार का प्रकरण दर्ज नहीं करने के निर्देश दिए हैं।


24 दिसंबर को पुलिस व नपा ने सिटी कोतवाली के सामने स्थित इमारत को ढहा दिया था। यहां भूमि स्वामी तुषार अरोरा ने 44 दुकानें बनाई थीं। पुलिस लगातार इमारत में हिस्ट्रीशीटर सुधाकर राव मराठा का रुपया लगा होने व नपाधिकारी बगैर अनुमति के निर्माण होने का दावा कर रही थी। व्यापारी अरोरा ने इंदौर हाईकोर्ट की शरण ली। इमारत में तीन दुकानें ही मराठा की और शेष अन्य व्यापारियों की थी। लेकिन पूरी इमारत ढहा दी गई थी। 6 फरवरी को जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव की बेंच ने याचिका पर सुनवाई करते हुए अरोरा को वसूली वाद दायर करने के अधिकार दिए। अरोरा के वकील जितेंद्रसिंह सिसौदिया ने बताया कि अरोरा ने इमारत का निर्माण अनुमति लेकर किया था। नपा ने पार्किंग की जगह पर दुकानें बनाने को लेकर नोटिस जारी किए थे। इसमें नपा संबंधित से समझौता शुल्क ले सकती थी। उसे इस तरह की कार्रवाई का अधिकार ही नहीं था।


हमसे तो नपा ने बल मांगा था


इमारत तोड़ने को लेकर नपा ने हमसे बल मांगा था। कार्रवाई नपा ने की है क्योंकि इमारत बगैर अनुमति के बनाई थी।’ -एसके यादव, टीआई सिटी कोतवाली


सभी की संयुक्त कार्रवाई थी 


कार्रवाई में पुलिस नपा व प्रशासनिक अधिकारी सभी मौजूद थे। निर्माण अनुमति नहीं होने से हमने संबंधित को नोटिस भी जारी किए थे।’ -केजी उपाध्याय, तात्कालिक प्रभारी सीएमओ


एसपी बोले - आदेश देखा नहीं


हाईकोर्ट के आदेश को लेकर एसपी हितेश चौधरी ने कहा कि फैसला उनके पास नहीं पहुंचा है। वे पहले ही कह चुके हैं कि व्यापारी की दुकान है तो बना लें।


Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
भाजपा शासन के 108 फैसले सही पाए
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की छोटे व्यापरियों ने की सराहना