एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिले


एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिले


पति सहित पत्नी और दो बच्चों की मौत से गांव में छाया मातम







शिवपुरी / जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुरा में रविवार की सुबह एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। खनियाधाना पुलिस ने मौके पर जाकर शवों का पंचनामा बनाकर पीएम हाउस भेज दिया एवं मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार ग्राम प्रतापपुरा में रहने वाले किसान वृन्दावन पाल की पत्नी कृष्‍णा 28 और छोटा बेटा कल्ला 3 के शव घर के कमरे में पड़े हुए थे और उनके मुंह से झाग निकल रहा था।

जब वृन्दावन के परिजन कृष्‍णा और कल्ला की मौत की जानकारी देने वृन्दावन को ढूढ़ने के लिए खेत पर पहुंचे तो वह वहां नहीं मिला। इसके बाद परिजन वृन्दावन को ढूढ़ते हुए कुंए की पार पर पहुंचे तो वहां वृन्दावन का मोबाइल, चप्पल और कंबल रखा हुआ मिला।

लोगों ने कुंए में झांककर देखा तो पानी से बुलबुले आ रहे थे। जिसके बाद कुंए में तलाश की तो वृन्दावन और उसका बड़ा बेटा यशपाल के एक-एक पैर कपड़े से बंधे थे और दोनों की मौत हो चुकी थी। इसके बाद उन्हें कुंए से बाहर निकाला और मामले की जानकारी खनियाधाना पुलिस को दी।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फारेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। जांच पड़ताल करने के बाद शवों को पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। खनियाधाना थाना प्रभारी सुधीर कुशवाह का कहना है कि मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। पूरा मामला पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगा। वृन्दावन किसान था और खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। किसान परिवार की मौत के बाद गांव में मातम का माहौल है।