देश प्रेम, सेना प्रेम लोगों के लिए सिर्फ दिखावा है

देश प्रेम, सेना प्रेम लोगों के लिए सिर्फ दिखावा है


जनता को भ्रमित करके उल्लू सीधा करने का एकमात्र साधन है





हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी भारत - पाकिस्तान सीमा पर गुलमर्ग के पास गस्त करते हुए बर्फ में फिसल गए, आज उनको गुम हुए लगभग एक महिना हो गया है। 


सियाचिन में माइनस 26 डिग्री में तैनात भारतीय जवान की मौत हो गई, उत्तराखंड निवासी जवान रमेश बहुगुणा सियाचिन सेक्टर में तैनात थे, स्वर्गीय बहुगुणा के परिवार का कहना है कि उनकी मृत्यु ऑक्सीजन की कमी और अत्यधिक ठण्ड लगने के कारण हुई है। ठण्ड से बचने के लिए उपयुक्त कपडे और ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था क्यों नहीं थी ।



ये दोनो दुर्घटनाएं कुछ लोगों के लिए सिर्फ राजनीति करने का माध्यम और बाकियों के लिए सिर्फ एक अखबार के कोने में छुपी हुई खबर है । 


मेरे लिए ये दोनों घटनाएं मेरी उस मान्यता को सिद्ध करती हैं कि देश प्रेम, सेना प्रेम अधिकतर लोगों के लिए सिर्फ दिखावा है, मूर्ख, धर्मभीरु, जज़्बाती, जनता को भ्रमित करके अपना उल्लू सीधा करने का एक साधन मात्र है। 


जब कोई सैनिक शहीद होता है (खासकर चुनाव के मौसम में) तो पूरा शहर, अलग अलग दलों के नेता और समाज के प्रतिष्ठित लोग शहीद के घर जाते हैं बड़े देश प्रेम के नारे, शहीद की शहादत को अमर रखने के वायदे किये जाते हैं, और ठीक उसके दो महीने बाद उस शहीद की  विधवा, या बूढ़े माँ - बाप पेंसन - बच्चों के एड्मिसन के लिए धक्के  खा रहे होते हैं, सरकारी दफ्तर का घूसखोर बाबू उनको  ऐसे देखता है कि खा जायेगा।  शहीद के पडोसी, रिश्तेदार, मोहल्ले वाले अपने अपने ढंग से उसका फायदा उठाने का  प्रयास करते हैं और नारे लगाने वाले  कभी पूछने भी नहीं जाते कि परिवार का क्या हाल है। 
ऊपर लिखी दोनों घटनाओं में फ़िल्मी हीरोइन की शादी में ठुमके लगाने, क्रिकेटर की ऊँगली पर चोट लगने पर ट्वीट करने वाले से लेकर कड़ी निंदा वाले, कनाडा निवासी भारतभक्त, हमारे मोहल्ले पड़ोस के नेता - मंत्री संत्री सब के मुँह में दही जम गया है।

आखिर ऐसा क्यों

क्यों पायलट अभिनन्दन के लिए ट्रम्प को मध्यस्त बनाने वाली सरकार हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी के मामले में मौन हैं।अगर मैं कह दूँ कि कल दिल्ली का वोट का बटन इतनी जोर से दबाइये कि उसका करंट हर उस व्यक्ति की आत्मा को झंझोर दे जो सेना के  नाम पर बड़े बड़े वायदे करके सत्ता के शीर्ष पर पहुँचते हैं, देश के हर छोटे - बड़े कस्बे में  पार्टी कार्यालय खुल जाते हैं पर सियाचिन में तैनात सैनिक के लिए गर्म जैकेट नहीं  खरीद पाते हैं।  तो कुछ लोग बुरा मान जाएंगे। 



Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की छोटे व्यापरियों ने की सराहना
भाजपा शासन के 108 फैसले सही पाए
Image