CAA का विरोध करने वाले बेलगाम अधिकारी नौकरी छोड़ करें शाहीनबाग में प्रदर्शन: उमा

CAA का विरोध करने वाले बेलगाम अधिकारी नौकरी छोड़ करें शाहीनबाग में प्रदर्शन: उमा





सीहोर / भारतीय जनता पार्टी की कद्दावर नेता उमा भारती ने कमलनाथ सरकार और अधिकारियों पर जमकर भड़ास निकाली है. उन्होंने अधिकारियों के रवैये से नाराज होकर चीफ सेक्रेटरी से उन्हें समझाने का आग्रह किया है. उमा भारती ने कहा कि, जो अधिकारी नागरिकता संसोधन कानून का विरोध कर रहे हैं और प्रदेश सरकार की राग में राग मिलाकर वे नौकरी छोड़कर शाहीन बाग जैसे प्रदर्शन में शामिल हों।


उमा भारती ने कहा कि, कांग्रेस 1947 के हालात पैदा करना चाहती है. हम सफल नहीं होने देंगे. सीएए के खिलाफ जो प्रदर्शन कर रहे उन्हें नहीं पता सीएए है क्या. यहां अधिकारी बेलगाम हो गए है. यह पहली बार हुआ है कि अधिकारी नेताओं को डकैत-घपलेबाज कह रहे है. मैं सीएम चीफ सेक्रेटरी से आग्रह करूंगी ऐसे अधिकारियों को समझाए कि वे बेलगाम बयान न दें. उनको सोशल एक्टिविटी की तरह काम करना चाहिए. अगर प्रदर्शन करना ही है तो आईएएस पद से रिजाइन कर शाहीनबाग के प्रदर्शन में शामिल हो जाएं।


मोहन भागवत के जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान पर बोलीं, सच्चाई है भारत की जनसंख्या एक विक्राल समस्या है. यह हमारी ताकत है, लेकिन यह तब होगी जब सबके हाथ में रोजगार हो. अन्यथा हमारे लिए बोझ बन सकता है. उमा यहां प्राचीन गणेश मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंची थीं।


उमा भारती ने मैहर से बीजेपी विधायक को भी जमकर कोसा. उन्होंने विधायक नारायण त्रिपाठी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ”वह एक विजातीय तत्व हैं, जो हमारे यहां आ गए हैं. वह बेपेंदी के लोटे हैं, जिनकी कोई विचारधारा नहीं हैं. जैसे सर में जूं काटने लगती है, वैसे ही बीच-बीच में यह लोग काटने लगते हैं।


आपको बता दें कि नारायण त्रिपाठी ने कहा था, ‘सीएए तो आप (बीजेपी) ले आए. अब भीमराव अंबेडकर के संविधान को फाड़कर फिंकवा दो, फिर बीजेपी का अलग से संविधान बन जाए और उस संविधान के तहत देश को चलाएं. भीमराव अंबेडकर ने कहा है कि, यहां सभी धर्म के लोग रहेंगे और हिन्‍दुस्‍तान चलेगा. संविधान में धर्म के नाम पर एवं नागरिकता के नाम पर देश का बंटवारा नहीं हो सकता।




Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
भाजपा शासन के 108 फैसले सही पाए
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की छोटे व्यापरियों ने की सराहना