बिल्डर अनूप कटारिया के कई ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दी

बिल्डर अनूप कटारिया के कई ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दी


फरार आरोपी की संपत्ति कुर्क की तैयारी


रतलाम /नीमच में काॅलोनी काटने के नाम पर धोखाधड़ी कर फरार हुए इंदौर के एक बिल्डर के यहां रतलाम पुलिस ने दबिश दी है। पुलिस ने बिल्डर के घर, ऑफिस समेत कई ठिकानों पर सर्चिंग की, लेकिन वह नहीं मिला। इस पर रतलाम पुलिस ने नगर निगम से उसकी चल-अचल संपत्तियों की जानकारी जुटाई और अब कुर्की की कार्रवाई के लिए तैयारी शुरू की है।


पुलिस को आरोपी अनूप पिता अशोक कटारिया निवासी मनीषपुरी की तलाश है। आरोपी अनूप और उसकी पत्नी स्वाति कटारिया के खिलाफ रतलाम के माणकचौक थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज है। पुलिस को रतलाम के पुनीत पिता जवेरीलाल पिरोदिया निवासी लक्कड़पीठा रतलाम और डीपी ज्वेलर्स चांदनी चौक के अनिल पिता मनोहरलाल कटारिया ने शिकायत की थी कि आरोपी ने खुद को बिल्डर बताकर अपनी कटारिया बिल्डटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का ऑफिस नीमच में खोला था। फिर नीमच के कारोबारियों को काॅलोनी में प्लाट बेचने के नाम पर काफी रुपया जुटाया।


यही नहीं आपोपी ने डीपी ज्वेलर्स चांदनी चौक के अनिल जायसवाल और पुनीत पिरोदिया को काॅलोनी के फर्जी दस्तावेज दिखाकर उनसे करीब डेढ़ करोड़ की राशि ले ली। लेकिन कई महीनों तक न तो काॅलोनी काटी ना ही उनके दिए रुपए लौटाए। मांगने पर हमेशा टालमटोल की। यही नहीं पुनीत पिरोदिया ने बताया कि जब उन्होंने काॅलोनी के दस्तावेज चेक किए तो पता चला आरोपी कटारिया दंपती ने कहीं कोई जमीन ही नहीं ली थी जिस पर वे काॅलोनी काटने की बात कर रहे थे।


आरोपी तभी से फरार
दोनों आरोपी दंपती ने फर्जी व कूट रचना कर दस्तावेज दिखाकर डेढ़ करोड़ रुपए ले लिए। मांगने पर वह नीमच स्थित ऑफिस में ताला लगाकर गायब हो गया था। उसके फोन नंबर पर रुपए के लिए बात की तो वह गाली गलौज कर धमकियां देने लगा और रुपए न लौटाने का बोलकर मोबाइल भी बंद कर लिया। काफी प्रयास के बाद आरोपी कटारिया दंपती के खिलाफ रतलाम की माणक चौक पुलिस को शिकायत की गई तो जांच के बाद 28 नंवबर 2019 को आरोपी दंपती के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोपी तभी से फरार है। रतलाम पुलिस ने इंदौर के अलावा मुंबई व दिल्ली स्थित ठिकानों पर भी दबिश दी है। पुलिस जल्द ही आरोपी का कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी करवाने के साथ उसकी संपत्ति की कुर्की की भी कार्रवाई करेगी।