बहुत खूबसूरत है सहेली, इसलिए पैदा हुई जलन और की ऐसी हरकत

बहुत खूबसूरत है सहेली, इसलिए पैदा हुई जलन और की ऐसी हरकत


ग्वालियर / पुलिस की सायबर सेल ने बी. कॉम की छात्रा के नाम से फेसबुक आईडी बनाकर उसके फोटो मार्फिंग कर वायरल करने के मामले में पीड़ित छात्रा की सहेली को गिरफ्तार किया है। आरोपी छात्रा पीड़िता की न केवल दोस्त है बल्कि, कॉलेज और कॉलोनी में उसके पास ही रहती है। आरोपित छात्रा ने जब फेक आईडी बनाकर सहेली को बदनाम करने का कारण बताया तो पुलिस अफसर आश्चर्य चकित रह गए।


उसने बताया कि सहेली बहुत सुंदर है। जब वह साथ में होती है तो कॉलेज से लेकर कॉलोनी तक सब उसी को तवज्जो देते हैं। इसलिए उसे मन ही मन सहेली ले जलन होने लगी थी। पुलिस ने आरोपी छात्रा को न्यायालय में पेश किया है, जहां से उसे जमानत मिल गई।


छतरपुर निवासी 22 वर्षीय युवती शहर के एक निजी कॉलेज से बी.कॉम कर रही है। साथ ही जिस मकान में वह किराए से रहती है। उसके पास में ही हम उम्र सहेली भी रहती है। दोनों एक ही कॉलेज में हैं। बीते एक महीने से छात्रा को उसके दोस्तों ने बताया कि उसके नाम व फोटो से फेसबुक पर एक अन्य आईडी चल रही है। जिस पर उसके सामान्य व कुछ बोल्ड फोटो आदि पोस्ट किए जा रहे हैं।