अब बताना होगा- कितने छात्र 80% नंबर लाएंगे

अब बताना होगा- कितने छात्र 80% नंबर लाएंगे


स्कूल शिक्षा विभाग 1.5 लाख से ज्यादा शिक्षकों से फॉर्म भरवा रहा है


भोपाल / प्रदेश के सरकारी प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों के 1.5 लाख से ज्यादा शिक्षकों के सामने एक नई मुसीबत आ गई है। विभाग इनसे प्रमाण पत्र भरवाकर बाकायदा लिखित में यह गारंटी ले रहा है कि सालाना परीक्षा में उनके स्कूल में कितने विद्यार्थी 80 फीसदी नंबर लाएंगे। इसके लिए इन स्कूलों के हेडमास्टरों एवं शिक्षकों को प्रमाण पत्र दे दिए गए हैं। 15 फरवरी तक उन्हें यह भरकर देना है।


5वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक की परीक्षा का रिजल्ट सुधारने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग इस बार कई प्रयोग कर रहा है। यह भी इसी का एक हिस्सा है। इसके लिए विभाग ने जिला एवं राज्यस्तर पर बैठक बुलाकर शिक्षकों से लेकर जिला शिक्षा अधिकारियों तक को इसका खाका तक बता दिया था। पिछले हफ्ते स्कूलों में प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों को फॉर्म भरने को दिए गए। इसे देखकर वे चौंक गए, इसमें यह साफ लिखा है कि यदि 80 फीसदी से कम परीक्षा परिणाम रहता है तो उसके तीन कारण बताना होंगे।


राज्य शिक्षा केंद्र के दायरे में प्रदेशभर के 98 हजार से ज्यादा प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल आते हैं। तय प्रावधान के अनुसार हर प्राइमरी स्कूल में पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए एक शिक्षक होना जरूरी है। हर मिडिल स्कूल में कक्षा आठवीं के लिए 2 या 3 शिक्षक का होना आवश्यक है। इस तरह इन 98 हजार स्कूलों में 1.5 लाख से ज्यादा शिक्षक हैं।


गुस्साए शिक्षक-अध्यापक संगठन बोले- परीक्षा के वक्त ऐसा बंधन रखना गलत
इस मामले को लेकर मप्र शिक्षक कांग्रेस के संरक्षक रामनरेश त्रिपाठी, प्रांताध्यक्ष निर्मल अग्रवाल, जिलाध्यक्ष सुभाष सक्सेना, महामंत्री अलका शर्मा ने कहा कि यह तरीका उचित नहीं है। एक तरफ तो शिक्षकों को साल भर ट्रेनिंग और मीटिंग में व्यस्त रखा। परीक्षा के ऐन मौके पर यह बंधन रखा जा रहा है। स्कूल शिक्षा मंत्री एवं प्रमुख सचिव से मिलकर शिकायत दर्ज कराएंगे। शासकीय अध्यापक संगठन के संयोजक उपेंद्र कौशल एवं जितेंद्र शाक्य, आजाद अध्यापक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष शिवराज वर्मा का कहना है कि सरकारी स्कूलों के शिक्षकों से भेदभाव किया जा रहा है। प्राइवेट स्कूलों एवं उनके शिक्षकों को इस दायरे में क्यों नहीं ला रहे।


यह कोई बंधन नहीं है। राज्य स्तर से ऐसे कोई सख्त निर्देश नहीं हैं, लेकिन शिक्षा के अधिकार कानून के तहत शिक्षकों से यह जानकारी मांगी जा रही है। वजह यह है कि आरटीई के प्रावधान के तहत सालाना परीक्षा के नतीजे आने के दो महीने बाद 5वीं-8वीं कक्षा में कम अंक लाने वाले बच्चों की दोबारा परीक्षा लेनी पड़ेगी। ऐसे विद्यार्थयों की संख्या का अनुमान पहले से लगाया जा सके, इसलिए यह जानकारी मांगी गई है।


केपीएस तोमर, डिप्टी डायरेक्टर, परीक्षा प्रभारी, राज्य शिक्षा केंद्र


Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
भाजपा शासन के 108 फैसले सही पाए
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की छोटे व्यापरियों ने की सराहना