अब आपकी किचिन सिलेडंर की झंझट से मुक्त

अब आपकी किचिन सिलेडंर की झंझट से मुक्त


सीधे पाईप लाईन से पहुंचेंगी गैस




शिवपुरी / भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की पहल पर शिवपुरी शहर के लोगों को घरों में पाइप से सस्ती प्राकृतिक गैस मिल सकेगी। पीएनजी (पाइप्ड नैचुरल गैस) के लिए 27 हजार 229 घर चिह्नित किए गए हैं, जहां घरेलू पीएनजी कनेक्शन दिए जाएंगे। 

शिवपुरी पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस विनियामक बोर्ड ने शहर को सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रणाली से जोड़ने के लिए थिंक गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड को काम सौंपा है। साथ ही शिवपुरी जिले में 11 सीएनजी स्टेशन भी खोले जाएंगे। पीएनजी सप्लाई के लिए थिंक गैस कंपनी ने काम शुरू कर दिया है।