आपदा प्रबंध समिति गठित की जायेगी – कलेक्टर श्री पिथोड़े

आपदा प्रबंध समिति गठित की जायेगी – कलेक्टर श्री पिथोड़े





कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े ने कहा है कि आपदा प्रबंधन समिति गठित की जायेगी जिससे आपदा के समय कई महत्वपूर्ण सुझाव और शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली आकस्मिक दुर्घटनाओं को रोका जा सके। कलेक्ट्रेट में आज सम्पन्न हुई बैठक में उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन समिति शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में गठित कर आपदा संबंधी घटनाओं पर शीघ्र अंकुश लगाया जा सकेगा।
कलेक्टर ने कहा कि समिति गठित होने के उपरांत क्लस्टर लेवल पर आपदा संबंधी बैठक आयोजित की जाये साथ ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आम लोगों को जागरूक किये जाने हेतु मॉकड्रिल सहित आपदा से बचाव संबंधी जन जागरूकता लाई जाये। उन्होंने कहा कि आपदा के समय सभी संबंधित अधिकारी “क्विक रिस्पांस टीम” बनाये जो ऐसे आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बचाव के कार्य कर सके। उन्होंने कहा कि इसके लिये माइक्रोप्लान तैयार किया जाये और नगर निगम, एनडीआरएफ, होमगार्ड और पुलिस विभाग सामजस्य स्थापित कर रणनीति बनाये।
बैठक में प्रजेंटेशन के माध्यम से आपदा से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बचाव एवं राहत कार्य के बारे में भी बताया गया। कलेक्टर श्री पिथोड़े ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपदा प्रबंधन, बचाव कार्य और आपदा संबंधी सूचना के लिये एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाये जो आपदा से संबंधी जानकारी और बचाव के लिये सूचना तंत्र विकसित किया जा सके। उन्होंने कहा कि आपदा से संबंधी जानकारी साफ्टवेयर में भी क्लस्टर लेवल पर संकलित की जाये, एसएलआर इसकी मॉनीटरिंग करें। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि जानकारी प्रत्येक 15 दिवस में अपडेट कराई जाये जो समय-समय पर आपदा के समय आमजनों और सुरक्षात्मक दृष्टि से काम आ सके।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मनमोहन नागर, जिला पंचायत सीईओ श्री सतीश कुमार एस, अपर कलेक्टर श्री आर.पी.भारती सहित आपदा प्रबंधन से संबंधित विभाग प्रमुख उपस्थित थे।