29 जुआरियों को प्रयागराज पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
प्रयागराज / स्वाट टीम व थाना अतरसुइया की संयुक्त पुलिस द्वारा हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 29 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से रू0 2,15,240/- (मालफड़ रू0 2,05,000/-, जामा तलाशी- रू0 10,240/-), 10 जिन्दा कारतूस व 01 शस्त्र लाइसेंस बरामद किया गया।