20 दिन बाद पकड़ में आया पत्नी के प्रेमी की हत्या का आरोपी
जबलपुर / सुलतान जब पत्नी स्वाति के पास पहुंचा तब वह अपने दोस्त से बातें कर रही थी। यह देखकर उसे दोनों के सम्बंधों को लेकर शक हुआ। इसके बाद वह अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को एकांत में ले गया। जहां तीनों ने मिलकर शराब पी फिर अचानक सुलतान ने पत्नी के सामने ही उसके प्रेमी निजाम को मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया।
खबर के मुताबिक वारदात के बाद स्वाति ने कोतवाली थाना अंतर्गत 08 जनवरी 2020 को पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। सिवनी (मप्र) के ललमटिया में रहने वाली स्वाति परते एक किन्नर युवती है। उसने रिपोर्ट दर्ज करायी थी, कि उसके दोस्त भुसावल निवासी निजाम को जबलपुर के सुल्तान उर्फ तौफीक ने धारधार हथियार से मौत के घाट उतार दिया है।
जानकारी के अनुसार स्वाति की दोस्ती फेसबुक पर जबलपुर तीन पत्ती क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास रहने वाले सुल्तान से हुई। इसके बाद 2018 में दोनों ने मंदिर में जाकर प्रेम विवाह कर लिया था। 8 जनवरी को सुल्तान जबलपुर से पत्नी स्वाति से मिलने पहुंचा।