वेस्ट मटेरियल से बनाई इलेक्ट्रिक बाइक, लागत सिर्फ 20 हजार रुपए



जयपुर / वेस्ट मटेरियल का यूज करके शहर की एक यूनिवर्सिटी के बीटेक स्टूडेंट जितेश कुमावत ने ‘इलेक्ट्रिक बाइक’ तैयार की है। यह बाइक रिचार्जेबल है, जो पेट्रोल को छोड़कर अन्य बाइकों की तरह कार्य कर सकती है। इसे किसी भी तरह की रोड पर चला सकते हैं।


जितेश बताते हैं कि आने वाला दौर इलेक्ट्रिक बाइक्स का है और इस प्रोजेक्ट पर कई बड़ी कंपनियां काम भी कर रही हैं। लेकिन आज देश के हर नागरिक के पास पेट्रोल बाइक है, ऐसे में यह आने वाले समय में वेस्ट हो जाएगी। इसी को ध्यान में रखकर पुरानी पेट्रोल बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में परिवर्तित किया है। इस टेक्निक से आने वाले समय में लाखों पेट्रोल बाइक्स को वेस्ट होने से बचाया जा सकता है। मैंने इस टेक्निक पर कॉलेज फैकल्टी विनय गुप्ता के निर्देशन में काम किया है। फिलहाल रेंज, स्पीड और एवरेज में सुधार पर काम कर रहा हूं।


बाइक की खासियत


इस बाइक को पुरानी बाइक के स्क्रैप भागों का उपयोग करके तैयार किया है।


वर्तमान में इसकी रेंज 45 से 50 किमी है। फ्यूचर में 200 किमी से अधिक विस्तार हो सकता है।


वर्तमान में इसकी लागत प्रति किमी 30 पैसे तक है।


इसकी गति: 50-55 किमी घंटा है, जिसे भविष्य में बढ़ा भी सकते हैं।


पेट्रोल बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में मात्र 20 हजार रुपए की लागत में परिवर्तित किया जा सकता है।