: हेल्पलाइन नंबर किया जारी
भोपाल / बोर्ड एक्जाम की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं की विषय संबंधी समस्या का समाधान करने के लिए इस बार 4 प्रक्रिया को शुरू किया गया है। इसके तहत बोर्ड परीक्षार्थियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने ऑडियो और वीडियो प्रजेंटेशन बनाए हैं। इसमें पुराने पेपर और कॉपी लिखने के तरीके की डिटेल दी गई है।
एमपी बोर्ड ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए इस बार टोल फ्री नंबर जारी कर दिया है। इसी क्रम में अब बोर्ड अब उमंग हेल्पलाइन भी जारी कर रहा है। इस पर स्टूडेंट्स सुबह 8 से रात 8 बजे तक छात्र-छात्राओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस बार स्कूल की ओर से टेली काउंसिलिंग की सुविधा शुरू की गई है। वहीं बोर्ड ने ऑनलाइन काउसिलिंग, हेल्पलाइन भी जारी कर दिए हैं।
टेली काउंसिलिंग: विद्यार्थियों की परीक्षा से जुड़ी दिक्कतों पर चर्चा करने व सुझाव देने के लिए स्कूल स्तर पर टेली काउंसलिंग की फ्री सर्विस की सुविधा शुरू की गई है। ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों की इस सुविधा का फायदा मिल सके, इसे देखते हुए सहोदया ग्वालियर ने शहर के 90 एक्सपर्ट को शामिल किया है, जो सुबह 10 से शाम 5 बजे तक छात्रों की समस्याओं का समधान करेंगे।
टोल फ्री नंबर: सीबीएसई की तरह इस बार एमपी बोर्ड भी नई व्यवस्था लागू की है। इसके मुताबिक टोल फ्री नंबर 18002330175 पर प्रश्न पूछ सकते हैं। इसमें 18 काउंसलर और 120 से अधिक विषय विशेषज्ञों को जोड़ा गया है। वहीं विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान करने के लिए मंगलवार से एमपी एजुकेशन की ओर से उमंग हेल्पलाइन नंबर 14425 भी शुरू किया जा रहा है।
ऑनलाइन काउंसिलिंग: सीबीएसई के आधिकारिक ऑनलाइन अकाउंट counselling.cecbse@gmail.com पर स्टूडेंट्स या पैरंट्स अपनी समस्या भेज कर सकते हैं। जिनके जवाब एक्सपर्ट्स की ओर से दिए जाएंगे। इसके अलावा सीबीएसई ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। साथ ही सीबीएसई और केंद्रीय विद्यालय ने विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर ऑनलाइन काउंसिलिंग की सुविधा शुरू की है। इसके लिए स्कूल सोशल नेटवर्किंग साइट्स का सहारा ले रहे हैं।
सीबीएसई वेबसाइट: सीबीएसई बोर्ड पहली बार छात्र-छात्राओं की एक्जाम संबंधी समस्या को देखते हुए ऑडियो और वीडियो प्रजेंटेशन तैयार किया है। इसमें बोर्ड ने उन छात्र-छात्राओं के काॅपी लिखने के तरीकों का प्रजेंटेशन तैयार किया हैं, जिनके एक्जाम में शत प्रतिशत अंक आए हैं। इसके अलावा इसमें विद्यार्थियों की ओर से की जाने वाली उन गलतियों को लिया हैं, जिसे अक्सर परीक्षार्थी करते हैं।