उत्तर लिखने की ट्रिक बताई, एमपी बोर्ड

: हेल्पलाइन नंबर किया जारी





 





भोपाल /  बोर्ड एक्जाम की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं की विषय संबंधी समस्या का समाधान करने के लिए इस बार 4 प्रक्रिया को शुरू किया गया है। इसके तहत बोर्ड परीक्षार्थियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने ऑडियो और वीडियो प्रजेंटेशन बनाए हैं। इसमें पुराने पेपर और कॉपी लिखने के तरीके की डिटेल दी गई है।


एमपी बोर्ड ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए इस बार टोल फ्री नंबर जारी कर दिया है। इसी क्रम में अब बोर्ड अब उमंग हेल्पलाइन भी जारी कर रहा है। इस पर स्टूडेंट्स सुबह 8 से रात 8 बजे तक छात्र-छात्राओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस बार स्कूल की ओर से टेली काउंसिलिंग की सुविधा शुरू की गई है। वहीं बोर्ड ने ऑनलाइन काउसिलिंग, हेल्पलाइन भी जारी कर दिए हैं।


टेली काउंसिलिंग: विद्यार्थियों की परीक्षा से जुड़ी दिक्कतों पर चर्चा करने व सुझाव देने के लिए स्कूल स्तर पर टेली काउंसलिंग की फ्री सर्विस की सुविधा शुरू की गई है। ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों की इस सुविधा का फायदा मिल सके, इसे देखते हुए सहोदया ग्वालियर ने शहर के 90 एक्सपर्ट को शामिल किया है, जो सुबह 10 से शाम 5 बजे तक छात्रों की समस्याओं का समधान करेंगे।


टोल फ्री नंबर: सीबीएसई की तरह इस बार एमपी बोर्ड भी नई व्यवस्था लागू की है। इसके मुताबिक टोल फ्री नंबर 18002330175 पर प्रश्न पूछ सकते हैं। इसमें 18 काउंसलर और 120 से अधिक विषय विशेषज्ञों को जोड़ा गया है। वहीं विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान करने के लिए मंगलवार से एमपी एजुकेशन की ओर से उमंग हेल्पलाइन नंबर 14425 भी शुरू किया जा रहा है।


ऑनलाइन काउंसिलिंग: सीबीएसई के आधिकारिक ऑनलाइन अकाउंट counselling.cecbse@gmail.com पर स्टूडेंट्स या पैरंट्स अपनी समस्या भेज कर सकते हैं। जिनके जवाब एक्सपर्ट्स की ओर से दिए जाएंगे। इसके अलावा सीबीएसई ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। साथ ही सीबीएसई और केंद्रीय विद्यालय ने विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर ऑनलाइन काउंसिलिंग की सुविधा शुरू की है। इसके लिए स्कूल सोशल नेटवर्किंग साइट्स का सहारा ले रहे हैं।


सीबीएसई वेबसाइट: सीबीएसई बोर्ड पहली बार छात्र-छात्राओं की एक्जाम संबंधी समस्या को देखते हुए ऑडियो और वीडियो प्रजेंटेशन तैयार किया है। इसमें बोर्ड ने उन छात्र-छात्राओं के काॅपी लिखने के तरीकों का प्रजेंटेशन तैयार किया हैं, जिनके एक्जाम में शत प्रतिशत अंक आए हैं। इसके अलावा इसमें विद्यार्थियों की ओर से की जाने वाली उन गलतियों को लिया हैं, जिसे अक्सर परीक्षार्थी करते हैं।



Popular posts
MP पुलिस के जांबाज अफसर ओर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मोहिंदर कंवर परिणय सूत्र में बंधे
Image
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की छोटे व्यापरियों ने की सराहना
प्रशासन ने सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खोला बाजार, व्यापारी नहीं चाहते खोलना
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन बैठक तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश - डॉ. हेमंत जैन तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनें : रामजी राय दतिया। असमय मानव जीवन के खत्म होने में बहुत बड़ा योगदान तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन से है चाहे वह चबाने वाला हो, सूंघने वाला हो अथवा धूम्रपान हो। इन सबके सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव से सेवन करने वाला स्वयं और अपने इर्दगिर्द रहने वाले स्वजनों को धीमी जहर से होने वाली मौत की ओर अग्रसर करता है। इसमें युवा भी अत्यधिक ग्रसित होता चला जारहा है। अतः आवश्यक है सामुदायिक जागरूकता की। उक्त उद्गार वरिष्ठ समाजसेवी वीरेन्द्र शर्मा ने व्यक्त किए। तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश यह बात बैठक में स्रोत व्यक्ति के रूप में सम्मिलित मेडीकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. हेमंत जैन ने कही। इस उद्देश्य की प्रतिपूर्ति हेतु विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति व मध्यप्रदेश वॉलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन वेविनार बैठक संस्था संचालक रामजीशरण राय के नेतृत्व में आयोजित की गई। उन्होंने तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनने की अपील की। साथ ही श्री राय ने तम्बाकू उत्पादों के सेवन करने वाले व उससे होने वाली मौतों के आंकड़े प्रस्तुत किए। कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा प्रदत्त एडवाइजरी के परिपालन में सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु आयोजित ऑनलाइन जागरूकता बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी सरदारसिंह गुर्जर, डॉ. बबीता विजपुरिया, दया मोर, अशोककुमार शाक्य, राजपालसिंह परमार, पीयूष राय, रुचि सोलंकी, बलवीर पाँचाल, दीक्षा लिटौरिया, श्वेता शर्मा, जितेंद्र सविता, प्राप्ति पाठक, अखिलेश गुप्ता, देवेंद्र बौद्ध, पिस्ता राय, अभय दाँगी, शिवम बघेल, भैरव दाँगी, प्रज्ञा राय, शैलेंद्र सविता, सुवेश भार्गव आदि ने सहभागिता करते हुए समुदाय को तम्बाकू मुक्त बनाने हेतु सतत जागरूकता के प्रयासों में अपनी भूमिका निभाने की सहमति जताई। हम विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शपथ लेते हैं कि प्रत्येक मानव जीवन को सुरक्षितऔर संरक्षित रखने हेतु स्वयं तम्बाकू से बने पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे साथ ही समुदाय को तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन न करने हेतु प्रेरित करेंगे। साथ ही शपथ लेते हैं कि हम अपने अपने स्तर पर जिले सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की पहल में शासन प्रशासन का आवश्यक सहयोग करते हुए कोटपा अधिनियम के कानूनी प्रावधानों की जागरूकता करेंगे। उक्त जानकारी बलवीर पाँचाल ने देते हुए सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की अपील की। अंत में बैठक सहभागी सभी का आभार सरदार सिंह गुर्जर ने किया।
Image