ठाकरे सरकार में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के भाई पर मजदूरों की पिटाई करने का आरोप


मुंबई /  उद्धव सरकार में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक के भाई कप्तान मलिक पर मजदूरों की पिटाई करने का आरोप लगा है। यह मजदूर सड़क किनारे काम कर रहे थे। घटना के वक्त वे मलिक के सामने सफाई देते रहे। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे मजदूरों पर हाथ चलाते और उनके साथ गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं।


वीडियो सामने आने के बाद दी सफाई


मामले में कप्तान मलिक ने कहा कि बिना इजाजत सड़क खोदी जा रही थी, इसलिए उन्होंने मजदूरों की पिटाई की। उन्होंने आगे यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ेगी तो जनता की सेवा के लिए फिर ऐसा कदम उठाएंगे। जिस दौरान कप्तान मलिक पिटाई कर रहे थे, मजदूर लगातार उन्हें अपनी सफाई दे रहे थे। लेकिन, उन्होंने किसी की दलील नहीं सुनी।


वीडियो में कप्तान बोले- दोबारा इधर दिखे तो हाथ-पैर काट डालूंगा


मजदूर रेलवे के एक कॉन्ट्रैक्टर के लिए काम कर रहे थे। वीडियो में कप्तान मलिक यह कह रहे हैं- 'मैं कप्तान मलिक बोल रहा हूं, तेरी कंपनी का बाप बोल रहा हूं। लगा फोन और दोबारा इधर दिखे न तो हाथ-पैर काट डालूंगा। सब सामान जब्त करो इसका।'