तेजस एक्सप्रेस की तर्ज पर चलने वाली इंदौर-उज्जैन-वाराणसी ट्रेन को चलाने की रेलवे ने शुरू की तैयारियां



इंदौर / इंदौर में रेलमंत्री पीयूष गोयल की घोषणा के बाद रेलवे ने तेजस एक्सप्रेस की तर्ज पर इंदौर-उज्जैन-वाराणसी के जल्द ट्रेन चलाने की तैयारियां शुरू कर दी है। ट्रेन का प्रस्ताव टाइम-टेबल कमेटी में जाएगा और जल्द इसका शेड्यूल तय होगा। फिलहाल रेलवे की तैयारी यह है कि ट्रेन को वाराणसी से शुरू किया जाए और महाशिवरात्रि पर 21 फरवरी को ट्रेन उज्जैन होते हुए इंदौर आए।


दो ज्योतिर्लिंग को जोड़ने वाली चलने वाली इस ट्रेन का संचालन आईआरसीटीसी करेगा। देश में चली पहली तेजस ट्रेन का संचालन भी आईआरसीटीसी ही कर रहा है। देशभर में रेलवे 150 निजी ट्रेनों का संचालन कर रहा है, उसी में से यह एक ट्रेन रहेगी। रेलवे टाइम-टेबल कमेटी की बैठक 21-22 जनवरी को होगी। इसमें ट्रेन का टाइमिंग र शेड्यूल तय किया जाएगा। रेलवे के जानकारों के अनुसार यह ट्रेन वाया लखनऊ, कानपुर, झांसी, भोपाल होते हुए चल सकती है। इंदौर-वाराणसी के बीच चलने वाली ट्रेन में सिटिंग की जगह स्लीपर कोच रहेंगे।


इंदौर-दिल्ली, इंदौर-पटना के बीच भी हो चुकी है निजी ट्रेन की घोषणा


रेलवे ने इंदौर-ओखला (दिल्ली) और इंदौर-दानापुर (पटना) के बीच भी निजी ट्रेन चलाने की घोषणा की है। ओखला ट्रेन नियमित, जबकि दानापुर साप्ताहिक होगी। देशभर में दो सालों में 150 ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। उन्हीं में से दो ट्रेन ये भी है। दिल्ली के लिए ये ट्रेन शुरू होने के बाद आठवीं जबकि पटना के लिए चौथी ट्रेन होगी।


ये सुविधा रहेगी निजी ट्रेन में


ट्रेन में वाई-फाई की सुविधा रहेगी।


हर कोच में टीवी, अटेंडर रहेंगे।


पेंट्रीकार में यात्रियों की पसंद के हिसाब से मैन्यु तैयार होगा। कई व्यंजन मिलेंगे।


ट्रेन एक घंटे लेट हुई तो यात्री को 100 रु., दो घंटे से ज्यादा लेट होने पर 250 रु. मुआवजा मिलेगा।