टीन शेड के नीचे सो रहे दुकानदार की हत्या, आंख, जबड़े और चेहरे पर किए गए कई वार







मृतक कामता प्रसाद गुप्ता के 5 पुत्र उमेश, प्रियांशु और सजनी, रजनी, प्रीति, रागनी सहित 4 बेटियां हैं। सजनी और प्रीति ने एसडीओपी केसी पाली को बताया कि पापा तड़प रहे थे। उनके मुंंह से बार बार “र’ अक्षर निकल रहा था, वह बोल नहीं पा रहे थे, लिखकर बताना चाह रहे थे। हमने उन्हें हाथ में पेन दिया, स्केच दी, लेकिन हाथ कमजोर हो चुके थे और वह कुछ लिख नहीं पाए। पापा का मोबाइल भी चारपाई पर नहीं था, कुछ दूर पड़ा था।

बांदा में दोपहर में हुआ पीएम : सरवई थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि मृतक की बांदा में मौत हो गई। बांदा में ही उसका पीएम हुआ, इसके बाद शव यहां लाया गया। उन्होंने बताया कि हमने अज्ञात आरोपी पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है, परिजनों से पूछताछ के बाद हत्यारोपी तक पहुंचा जाएगा। हम जल्द आरोपियों को पकड़ लेंगे।

पुलिस पर लगाए लापरवाही के आरोप

मृतक की बेटी सजनी और प्रीति ने एसडीओपी को बताया कि उनके यहां पहले 2 बार चोरी हो चुकी है, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, अगर पुलिस ने कार्रवाई की होती तो इस वारदात की नौबत नहीं आती। उन्होंने बताया कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।