भोपाल / नागपुर में आयोजित रिपब्लिक ओपन कराते चैंपियनशिप में भोपाल के सूर्यांश ने डबल गोल्ड जीते। भोपाल के ही सुखद को एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल मिला। दोनों का प्रदर्शन पिछले वर्ष आयोजित चैंपियनशिप में भी सराहनीय रहा था। यह दोनों खिलाड़ी पीएस गौतम के मार्गदर्शन में अपने खेल को निखार रहे हैं।
सूर्यांश ने जीते डबल गोल्ड