स्कूली बच्चों को जंगल भ्रमण के साथ वन्य प्राणियों व वन औषधियों से कराया गया परिचित





वन विभाग ने अनुभूति कार्यक्रम के तहत मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्र के स्कूली बच्चों को जंगल का भ्रमण कराते हुए उन्हें वन, वन्य प्राणियों और वन औषधि से परिचित कराया। इस दौरान उन्हें सेना के जवानों ने एडवेंचरस गतिविधियों के जरिए सुरक्षा की जानकारी भी दी गई। छतरपुर परिक्षेत्र के तहत रेंजर जेपी मिश्रा, परिवीक्षाधीन रेंजर वैभव सिंह चंदेल ने अनुभूति कार्यक्रम के तहत ग्राम झींझन, करारा गंज और ईशानगर स्कूल के 128 बच्चों को महेबा बीट के तहत जंगल का भ्रमण कराया गया।

रेंजर श्री मिश्रा ने बच्चों को मऊसहनिया स्थित महाराजा छत्रसाल शौर्य पीठ ले जाकर महाराजा छत्रसाल का इतिहास बताया। यहीं पर बनाई गई नवग्रह वाटिका घुमाने के बाद महाराजा छत्रसाल और महारानी पद्मावती का मकबरा दिखाया गया। बच्चों को महेबा के जंगल में स्थित पहाड़ पर बने भीमकुंड और जंगल में घुमाया गया। जंगल मे बच्चों को वन और वन्य प्राणियों की जानकारी दी गई। वैध प्यारेलाल कुशवाहा ने बच्चों को वनों में पाई जाने वाली औषधि और उससे होने वालों फायदों की जानकारी दी। इसके बाद धुबेला म्यूजियम घुमाया, जहां सेना के जवानों ने पेड़ों पर चढ़ने, पहाड़ों पर चढ़ने की गतिविधियां सीखकर आतंकवादियों से सुरक्षा की जानकारी का जीवंत प्रदर्शन किया गया। जंगल भ्रमण के बाद क्षेत्रीय विधायक नीरज दीक्षित, बड़ामलहरा विधायक प्रद्युम्न सिंह, सीसीएफ आरपी राय, डीएफओ अनुपम सहाय व कांग्रेस नेता आनंद सिंह की मौजूदगी में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इसके साथ ही क्विज प्रतियोगिता में अपने ज्ञान का परिचय दिया। प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।