शिप्रा में आया नर्मदा का साफ पानी

, श्रद्धालुओं ने लगाई संक्रांति की डुबकी



उज्जैन / मकर संक्रांति पर उज्जैन में श्रद्धालुओं ने शिप्रा के साफ पानी में डुबकी लगाई। इसके लिए जिला प्रशासन 20 दिन से जुटा हुआ था। स्नान के दो दिन पहले नर्मदा का पानी शिप्रा में आ गया। बुधवार को घाटों पर फव्वारे नहीं लगाने पड़े। 


ग्रहण के स्नान के दौरान था दूषित पानी
26 दिसंबर को सूर्यग्रहण के स्नान के दौरान शिप्रा में इंदौर के सीवरेज का गंदा पानी मिल गया था, जो कान्ह नदी से आया था।