, कई लोगों को मेल किए गए
जयपुर / राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की इमेल आईडी हैक हो गई। जिसकी जानकारी मंत्री ने खुद अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी। उन्होंने बताया कि उनकी आईडी से कई लोगों को ईमेल भेजे गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने इमेल को डिलीट करने के लिए भी कहा है।
गोविंद डोटासरा की ईमेल से बुधवार सुबह करीब 3.50 मिनट पर एक ब्लैंक मेल कई आईडी पर भेजी गई। जिसमें न्यू पीओ कॉपी नाम से एक फाइल भी अटैच थी। जैसे ही इसकी खबर डोटासरा का लगी। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी साइबर सिक्योरिटी डिपार्टमेंट को दी। इस एक्टिविटी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई गई है। डोटासरा ने लोगों को हुई असुविधा के लिए खेद भी जताया। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।