सीकर से कोटा और हिसार के लिए मिलेगी ट्रेन, 17 से होगा संचालन



सीकर / जयपुर-कोटा एक्सप्रेस ट्रेन काे 17 जनवरी से वाया सीकर- हिसार तक बढाया जाएगा। यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन (सोमवार, बुधवार, गुरुवार व शनिवार) सीकर-लुहारू हाेते हुए हिंसार चलेगी। वहीं सप्ताह में तीन दिन (मंगलवार,शुक्रवार व रविवार) सीकर-चूरू हिसार हुए हिसार तक जाएगी। ट्रेन में सीकर से काेटा के लिए 150 रुपए व सीकर से हिसार का किराया 100 रुपए हाेगा।


सीकर के यात्रियों काे स्टेशन से सीधे काेटा व हिसार जाने के लिए ट्रेन मिल सकेगी। कोटा-लुहारू-हिसार एक्सप्रेस कोटा से रात 12.05 बजे, सीकर से 7.15, लुहारु से 9.30 बजे रवाना होकर दोपहर 12.35 बजे हिसार पहुंचेगी। वापसी पर यह ट्रेन हिसार से शाम 4.40 बजे, सीकर से रात 10 बजे रवाना होकर सुबह 5.20 बजे कोटा पहुुंचेगी। इसी तरह कोट-चूरू-हिसार एक्सप्रेस ट्रेन कोटा से रात 12.05 बजे, सीकर से सुबह 7.15 बजे, चूरू से सुबह 9.35 बजे रवाना होकर दोपहर 11.45 बजे हिसार पहुंचेगी। वापसी पर यह ट्रेन हिसार से शाम 4.40 बजे, चूरू से 7.50 बजे, सीकर से रात 10 बजे रवाना होकर सुबह 5.20 बजे कोटा पहुंचेगी।


यहां होगा ठहराव, हिसार से मिल सकेगी लंबी दूरी की ट्रेन
कोटा-लुहारू-हिसार एक्सप्रेस (19807/08) : चौमूं सामोद, रींगस, पलसाना, सीकर, नवलगढ़, डुडलोद, मुकंदगढ़, झुंझुनूं, चिडा़वा, सिमारला, श्रीमंगल, लुहारू, सादुलपुर व सिवानी स्टेशन पर ठहराव होगा।
काेटा-चूरू-हिसार एक्सप्रेस (19807/08) : चौमंू सामाेद, रींगस, पलसाना, सीकर, लक्षमणगढ़, सीकर, फतेहपुर शेखावाटी, रामगढ़ शेखावाटी, चूरू, सादुलपुर व सिवानी स्टेशन पर ठहराव होगा।



दोनों एज्यूकेशन हब सिटी में होगा जुड़ाव
मेडिकल और इंजीनियरिंग एंट्रेस एग्जाम की तैयारी करवाने में सीकर व कोटा एज्यूकेशन हब के बीच ट्रेन से सीधा संपर्क होगा। इससे स्टूडेंट्स को समय और पैसे की बचत होगी। वहीं हिसार से लंबी दूरी की ट्रेनें मिल सकेगी।