समाज विकास के लिए मानवीयता के भाव को सदैव अपने अंदर रखना है

: न्यायाधीश


दतिया / राष्ट्र व समाज के सर्वांगीण विकास के लिए मानवीयता के भाव को सदैव अपने अंदर रखना चाहिए और उसके तहत जन सेवा के लिए आगे आना चाहिए। यह बात रविवार को वरिष्ठ अधिवक्ता टीएन चतुर्वेदी द्वारा मूक बधिर आवासीय विद्यालय में आयोजित स्वैच्छिक सहायता कार्यक्रम में प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश हितेंद्र द्विवेदी ने कही।





वरिष्ठ अधिवक्ता श्री चतुर्वेदी, उनकी प|ी आशा चतुर्वेदी एवं राजमाता विजयाराजे सिंधिया समाज सेवा पुरस्कार से सम्मानित निवेदिता चतुर्वेदी द्वारा मूक बधिर विद्यालय में स्वैच्छिक सहायता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रीमती निवेदिता चतुर्वेदी ने जन सेवा के कार्यों को जमीनी स्तर पर आकर किए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया और भविष्य में भी इस तरह के स्वैच्छिक सहायता कार्यक्रम आयोजित करते रहने का संकल्प लेते हुए समाज सेवा के क्षेत्र में सुधारों की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ अधिवक्ता चतुर्वेदी ने कहा कि समाज सेवा ऐसा क्षेत्र है, जिसमें जितना कार्य किया जाए उतना कम है।

समाज के गरीब, वंचित, पीड़ित, दिव्यांग और जरूरतमंदों की कोई जाति, धर्म, समुदाय या संप्रदाय नहीं होता है। इसलिए जन सेवा के कार्य को सभी को अपना दायित्व समझकर इन भेदभाव से ऊपर उठकर करना चाहिए। इस दौरान श्री चतुर्वेदी व उनके परिवार द्वारा छात्रावास में निवासरत छात्र छात्राओं को गद्दे व राशन सामग्री प्रदान की। कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश कृष्णमूर्ति मिश्र, सलीम खान, अजय सविता, विनय तिवारी, नवेंदु चतुर्वेदी, श्याम बाबू शर्मा, दीक्षा खरे, अनुश्री कविजू, नम्रता खरे, अमित सोनी, उत्कर्ष कौशिक, ऋषभ सोनी, केतन मोदी, राज वर्मा संस्था संचालक सुख सिंह गौतम आदि मौजूद रहे।

मूकबधिर विद्यालय में गद्दा दान करते न्यायाधीश और अन्य।




Popular posts
MP पुलिस के जांबाज अफसर ओर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मोहिंदर कंवर परिणय सूत्र में बंधे
Image
कुख्यात गुर्जर गैंग का 5 हजार का इनामी डकैत हथियार सहित गिरफ्तार
Image
राजश्री और विमल ,करमचंद, कमला पसंद, तानसेन मसाला की कालाबाजारी थोक विक्रेताओं द्वारा
Image
दतिया में 1101 कलशों को लेकर निकली भव्य शोभा यात्रा
कृषि मंत्री श्री पटेल ने 8 बसों से 200 छात्रों को सिवनी किया रवाना विद्यार्थियों ने माना आभार किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री Kamal Patelऔर और खजुराहो सांसद श्री VD Sharma ने आज भोपाल के इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) से सिवनी के छात्रों को बसों से रवाना किया। भोपाल में रहकर अध्ययन करने वाले सिवनी , कुरई, केवलारी, बरघाट और लखनादौन के लगभग 200 छात्रों को 8 बसों के द्वारा सिवनी जिले में उनके घर भेजा गया है। *मंत्री श्री पटेल* ने छात्रों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी और उन्हें सकुशल घर पहुंचने के लिए शुभकामनाएं दी । मंत्री श्री पटेल ने छात्रों के खाने-पीने की व्यवस्था का भी जायजा लिया। मंत्री श्री पटेल ने बताया कि प्रत्येक बस में एक-एक पुलिस का जवान भी सुरक्षा की दृष्टि से भेजा गया है। राज्य शासन द्वारा उपलब्ध करवाई गई नि:शुल्क परिवहन एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिये सभी छात्रों ने मंत्री श्री पटेल और और खजुराहो सांसद श्री शर्मा को धन्यवाद दिया और आभार माना। परशुराम शर्मा जिला मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी दतिया
Image