सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
दतिया / हंसवाहिनी विद्या निकेतन में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम बहुत धूमधाम से मनाया गया। इसमें छात्र छात्राओं ने विभिन्न देश भक्ति पूर्ण और समाज को संदेश देने वाली प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर गत वर्ष जिले कि प्रवीण सूची में अपना नाम दर्ज करवाने वाली होनहार छात्रा फिजा खान को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यकार जगत शर्मा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में युवा नेता एवं समाजसेवी संघर्ष यादव एवं प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रशीद खान सर रहे। अतिथियों का स्वागत आकाश श्रीवास्तव, मनोज तिवारी एवं मनीषा गुप्ता के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के संचालन की भूमिका महक खान के द्वारा निभाई गयी। कार्यक्रम के अंतिम में आभार व्यक्त निर्मल पटेरिया ने किया।
इस अवसर पर अक्षेश श्रीवास्तव, पुर्वांस श्रीवास्तव, शिशुपाल, हनुमंत, आशीष एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।