रेलवे ट्रैक पर नग्न मिला युवक का शव

, हत्यारों ने गला घोट युवक की हत्या कर शिनाख्त छुपाने का किया प्रयास



ब्यावर / सदर थाना क्षेत्र के रीको एरिया में नए बिछ रहे रेलवे ट्रैक पर रविवार सुबह एक युवक का नग्न शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक हीरा लाल सैनी, सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह जोधा, सिटी थाना प्रभारी रमेंद्र सिंह हाड़ा समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। मौके पर की गई छानबीन में पुलिस को शव मिलने के समीप ही जले हुए कपड़े और कुछ अन्य सामान मिले।


इस बीच पुलिस को जले हुए सामान में से एक अधजला पर्स मिला। पर्स में एक पर्ची मिली जिस पर कुछ नंबर लिखे नंबरों पर कॉल किए गए। मौके पर पहुंचे कुंडिया लाखीना निवासी कुछ लोगों ने युवक की शिनाख्त अपने भाई पप्पू के रूप में कर ली। पुलिस ने राजकीय अमृतकौर अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह जोधा ने बताया कि रविवार सुबह इत्तला मिली की रीको एरिया में रेलवे ट्रैक पर किसी युवक का नग्न शव पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची। युवक के गले पर फंदा कसा हुआ था और शरीर पर कोई भी कपड़ा नहीं था। पुलिस ने पास ही फैक्ट्रियों से कपड़ा मंगवाया और शव पर ढका। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान थे तथा गले पर भी निशान मिले। मौके पर जमा लोगों ने शव को पहचानने से असमर्थता जाहिर की। काफी कोशिश के बाद भी युवक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने आस-पास छानबीन शुरू की तो रेलवे ट्रैक के समीप ही झाड़ियों में खून के निशान मिले और कुछ दूरी पर कुछ जला हुआ सामान दिखा। जले हुए सामान की छानबीन शुरू की तो जले हुए कपड़ों के साथ एक अधजला पर्स मिला।


पर्स में रखा अधिकतर सामान तो जल गया, लेकिन पुलिस को एक पर्ची मिली जिस पर एक मोबाइल नंबर लिखा हुआ था। पुलिस ने उक्त नंबर पर कॉल किया तो वह नंबर खरवा के समीप कुंडिया लाखीना के ग्रामीण के निकले। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कुंडिया लाखीना निवासी जावेद और हुक्मा काठात ने मृतक की शिनाख्त अपने भाई पप्पू (25) पुत्र खीमा काठात के रूप में की।


दो माह पूर्व घर से निकल गया था


हुक्मा ने बताया कि पप्पू की शादी अमरपुरा में हुई थी और करीब 3-4 साल पूर्व उसकी पत्नी उसे छोड़कर अपने पीहर में ही रह रही है। उसने बताया कि पप्पू और वह सभी खेती बाड़ी ही करते हैं और करीब 2 माह पूर्व पप्पू अचानक बिना किसी को कुछ बताए घर से निकल गया। 10-12 दिन बाद पप्पू ने उन्हें कॉल कर बताया कि वह जोधपुर में है और मजदूरी कर रहा है। हुक्मा ने बताया कि कई बारे बोलने के बाद भी पप्पू घर नहीं आया। आखरी बार उनकी करीब सप्ताह भर पहले भी उनकी पप्पू से बात हुई थी। उसके बाद से उससे कोई बात नहीं हुई।


साथ बैठकर शराब पीने के बाद दिया वारदात को अंजाम


प्रांरभिक जांच के बाद मौके पर मिले साक्ष्यों के अनुसार यह अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवतया हत्यारों ने मृतक के साथ ही बैठकर शराब पी और फिर उसके साथ मारपीट कर तार या किसी अन्य धातू से उसका गला घोंट दिया। इतना ही नहीं हत्यारों ने मृतक की पहचान छिपाने का पूरा प्रयास किया। हत्यारों ने मृतक के शरीर से पूरे कपड़े उतार लिए और उसके पास मिले सामान को जलाने का पूरा प्रयास किया। हत्यारों ने मृतक पप्पू के शव को ठिकाने लगाने के मकसद से उसे रेलवे ट्रैक पर भी डाल दिया, लेकिन कहते हैं कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों ना हो कोई ना कोई सुराग जरूर छोड़ता है। ऐसा ही इस मामले में भी हुआ।


हत्यारों ने मृतक का पर्स जलाया लेकिन उसमें मोबाइल नंबर वाली पर्ची बच गई और हत्यारों ने हत्या को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास करते हुए और मृतक की पहचान को खत्म करने के लिए उसे रेलवे ट्रैक पर लाकर इस तरह लिटाया कि ट्रेन आए तो मृतक की गरदन धड़ से अलग हो जाए, लेकिन यहां भी हत्यारे जल्दबाजी या नादानी में मृतक के शव को जिस रेलवे ट्रैक पर लिटा कर गए वह ट्रैक अभी अधूरा है। उस पर ट्रेन ही नहीं आती और युवक का शव पुलिस को सही हालत में मिल गया।