रेलवे में भर्ती कराने के नाम पर करोड़ों ठगने वाला गिरोह पकड़ा

; बेरोजगारों को बिना नौकरी बांट देते थे वेतन



भोपाल / पुलिस ने रेलवे में टिकट कलेक्टर और असिस्टेंट स्टेशन मास्टर बनाने के नाम पर बेरोजगारों को ठगने वाले स्टेशन बजरिया थाने के बर्खास्त सिपाही सुधीर दोहरे और उसके भतीजे राजेश दोहरे को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों नौकरी का झांसा देकर 10 से 12 लाख रुपए वसूलते थे और आवेदकों के बैंक खाते में एक-दो महीने सैलरी भी डाल देते थे, ताकि वे झांसे में फंसे रहें।


डीआईजी इरशाद वली के मुताबिक गिरोह 10 साल से सक्रिय था और अब तक करीब एक हजार लोगों से 100 करोड़ रुपए की ठगी कर चुका है। पुलिस ने इनके पास से रेलवे भर्ती से जुड़े 20 हजार दस्तावेज जब्त किए हैं। इस गिरोह में रेलवे के दो कर्मचारी भी शामिल हैं। 

जिससे 12.50 लाख ऐंठे, उसी की शिकायत पर पकड़ाए
डीआईजी के मुताबिक कृष्ण नगर स्टेशन बजरिया निवासी गोपाल ठाकुर ने शिकायत की थी कि बर्खास्त सिपाअी सुधीर दोहरे, उसका भतीजा राजेश दोहरे, संतोष गुहा, अमित, संतोष हलवाई आदि ने रेलवे में नौकरी के नाम पर 12.50 लाख रु. ठगे हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ जांच शुरू की तो मामला गंभीर निकला। फिलहाल पुलिस ने बुधवार को सुधीर को 80 फीट रोड से राजेश के साथ गिरफ्तार कर लिया।