रजनीगंधा गुटखे के सैंपल फेल, जांच में मैग्निशियम काॅर्बोनेट मिला पाया

, इससे हाेता है मुंह का कैंसर



नीमच / पिछले दिनों खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा रोडवेज बस स्टैंड स्थित आदर्श इंटरप्राइजेस पर छापामार कार्रवाई कर देश की सबसे बड़ी डीसी ग्रुप कंपनी के रजनीगंधा पान मसाला पाउच के चार सैंपल लिए थे। जो भोपाल लैब की जांच में खराब व मिथ्याछाप वाले निकले। अब विभाग निर्माता व विक्रेताओं के खिलाफ एफआईआर के साथ अगली कार्रवाई करेगा।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि भोपाल लैब से मंगलवार शाम को चार सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली। जो बड़ी चौकाने वाली है।


24 सितंबर 2019 को आदर्श इंटर प्राइजेस के संचालक मुकेश पिता अशोक कुमार राजेश्वरी के यहां से देश में करोडों का टर्नओवर करने वाली डीएस ग्रुप का रजनीगंधा पान मसाला के सैंपल लिए थे। जो फेल हो गए। इसमें प्रतिबंध के बाद भी 2.674 प्रतिशत मैग्निशियम काॅर्बोनेट मिला। जो मुंह के कैंसर आदि खतरनाक बीमारियों का कारक है। कंपनी इसका उपयोग इसलिए करती की गुटखा लाल नहीं हो और नमी नहीं खींचे। यह मानव शरीर के लिए काफी घातक होता है। सैंपल फेल होने पर अब रिटेलर से लेकर कंपनी मालिक तक जुड़े सभी लोगों को आरोपी बनाया जाएगा।


इसी तरह 26 जुलाई को सीआरपीएफ रोड स्थित गोपाल डेयरी के संचालक ब्रजेश पिता कृष्ण गोपाल नेमा से दूध का नमूना लिया गया था। इसमें रिपोर्ट में फेट और एसएनएफ की मात्रा कम होने से अवमानक पाया गया है। 19 अगस्त 2019 को कंचन श्री वाटर बाटलिंग प्लांट कनावटी पर छापामार कार्रवाई कर 44 हजार पानी के पाउच और बोतले जब्त की गई थी। रिपोर्ट में दोनों खराब निकले है। जब्त किया पूरा स्टाॅक नष्ट किया जाएगा। इसके लिए संचालक खुद आवेदन भी दे चुका है। 7 सितंबर 2019 को न्यू सीजन सम्राट दशहरा मैदान के संचालक भगवानलाल समरथमल जायसवाल के यहां से मेसर्स गोवर्धनलाल एंड संस का बेसन का नमूना लिया गया था। वह भी जांच में फेल निकला। इन सभी विक्रेता व निर्माता का पता करके उनके खिलाफ अधिनियम के तहत विधिवत कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।


इधर मंडी व्यापारियों को कार्यशाला में बताए नियम
मंगलवार को अभियान के तहत कृषि उपज मंडी एक कार्यशाला हुई। इसमें मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मिश्रा ने मंडी व्यापारियों को खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियमों की जानकारी दी गई। व्यापारियों ने उनकी समस्या सुनाई और सवाल पूछे। जिनका मिश्रा ने जवाब दिया। व्यापारियों ने कहा सामान्य माल का सैंपल फेल होता है तो कैसे व्यापार करेंगे। कुछ व्यापारियों में मेघदूत ट्रेडिंग पर हुई कार्रवाई को लेकर आक्रोश जताया। मिश्रा ने कहा कि जबरन किसी को परेशान नहीं किया जा रहा है। पहले गड़बड़ी की पुष्टि करते है फिर कार्रवाई की जाती है। अगर हम कोई वस्तु यहां उत्पादन कर रहे तो उसका लाइसेंस लेकर विधिवत लेबल लगाओ और नियम का पालन करो।


खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा मंगलवार को शहर में नीरज गट्‌टानी की मेसर्स सुविधा एजेंसी पर छापा मारा। जांच के दौरान यहां से खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजू सोलंकी ने अमूल घी और मिल्क पाउडर के सैंपल िलए। जो जांच के लिए भोपाल स्थित लैब में भेजे जा रहे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। सोलंकी ने बताया मिलावटी खाद्य पदार्थ की बिक्री, निर्माण मामले में कार्रवाई कर सैंपलिंग की जा रही है।



Popular posts
MP पुलिस के जांबाज अफसर ओर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मोहिंदर कंवर परिणय सूत्र में बंधे
Image
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की छोटे व्यापरियों ने की सराहना
प्रशासन ने सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खोला बाजार, व्यापारी नहीं चाहते खोलना
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन बैठक तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश - डॉ. हेमंत जैन तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनें : रामजी राय दतिया। असमय मानव जीवन के खत्म होने में बहुत बड़ा योगदान तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन से है चाहे वह चबाने वाला हो, सूंघने वाला हो अथवा धूम्रपान हो। इन सबके सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव से सेवन करने वाला स्वयं और अपने इर्दगिर्द रहने वाले स्वजनों को धीमी जहर से होने वाली मौत की ओर अग्रसर करता है। इसमें युवा भी अत्यधिक ग्रसित होता चला जारहा है। अतः आवश्यक है सामुदायिक जागरूकता की। उक्त उद्गार वरिष्ठ समाजसेवी वीरेन्द्र शर्मा ने व्यक्त किए। तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश यह बात बैठक में स्रोत व्यक्ति के रूप में सम्मिलित मेडीकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. हेमंत जैन ने कही। इस उद्देश्य की प्रतिपूर्ति हेतु विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति व मध्यप्रदेश वॉलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन वेविनार बैठक संस्था संचालक रामजीशरण राय के नेतृत्व में आयोजित की गई। उन्होंने तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनने की अपील की। साथ ही श्री राय ने तम्बाकू उत्पादों के सेवन करने वाले व उससे होने वाली मौतों के आंकड़े प्रस्तुत किए। कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा प्रदत्त एडवाइजरी के परिपालन में सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु आयोजित ऑनलाइन जागरूकता बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी सरदारसिंह गुर्जर, डॉ. बबीता विजपुरिया, दया मोर, अशोककुमार शाक्य, राजपालसिंह परमार, पीयूष राय, रुचि सोलंकी, बलवीर पाँचाल, दीक्षा लिटौरिया, श्वेता शर्मा, जितेंद्र सविता, प्राप्ति पाठक, अखिलेश गुप्ता, देवेंद्र बौद्ध, पिस्ता राय, अभय दाँगी, शिवम बघेल, भैरव दाँगी, प्रज्ञा राय, शैलेंद्र सविता, सुवेश भार्गव आदि ने सहभागिता करते हुए समुदाय को तम्बाकू मुक्त बनाने हेतु सतत जागरूकता के प्रयासों में अपनी भूमिका निभाने की सहमति जताई। हम विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शपथ लेते हैं कि प्रत्येक मानव जीवन को सुरक्षितऔर संरक्षित रखने हेतु स्वयं तम्बाकू से बने पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे साथ ही समुदाय को तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन न करने हेतु प्रेरित करेंगे। साथ ही शपथ लेते हैं कि हम अपने अपने स्तर पर जिले सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की पहल में शासन प्रशासन का आवश्यक सहयोग करते हुए कोटपा अधिनियम के कानूनी प्रावधानों की जागरूकता करेंगे। उक्त जानकारी बलवीर पाँचाल ने देते हुए सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की अपील की। अंत में बैठक सहभागी सभी का आभार सरदार सिंह गुर्जर ने किया।
Image