राज्यपाल के अभिभाषण को पुराना बता शिअद ने बजाए झुनझुने

राज्यपाल के अभिभाषण को पुराना बता शिअद ने बजाए झुनझुने



चंडीगढ़ / पंजाब विधानसभा के पहले दिन विपक्षी पार्टियों ने महंगी बिजली के खरीद समझौतों व राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वॉकआउट किया। सदन शुरू होते ही जैसे ही राज्यपाल ने अभिभाषण पढ़ना शुरू किया तो शिअद विधायक बिक्रम मजीठिया, पवन टीनू और एनके शर्मा ने सीट पर खड़े होकर पोस्टर हवा में लहराए। इस दौरान वे झुनझुने बजाते रहे।


शिअद ने आरोप लगाया कि अभिभाषण में कुछ नया नहीं है। उन्होंने पुराने अभिभाषण की कॉपी भी दिखा। कुछ ही मिनट बाद आप के विधायकों ने महंगी बिजली मुद्दे पर कुछ नहीं बोले जाने के खिलाफ रोष जताते हुए नारेबाजी की और वॉक आउट कर गए। इसके बाद शिअद ने भी वॉक आउट कर दिया। पहला सत्र करीब 30 मिनट तक ही चला। वहीं, सीएए पर शुक्रवार को चर्चा होगी।


वादे किए, पूरे नहीं किए


शिअद विधायकों ने राज्यपाल के पुराने अभिभाषण व आज पढ़े अभिभाषण की कॉपी दिखाई। शिअद नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने कहा, दोनों अभिभाषण में कोई अंतर नहीं है। कुछ भी नया नहीं है। मजीठिया ने कहा, कैप्टन सरकार ने लोगों से केवल वायदे किए हैं लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा, राज्यपाल के अभिभाषण पर झुनझुना इसलिए बजाया क्योंकि शिअद बताना चाहता था, जैसे सरकार के खजाने के हालात हंै वह लोगों को वायदों का झुनझुना ही थमा रहे है, ताकि लोग इसे बजाते रहें।
 


बिजली पर पार्टीबाजी से ऊपर उठकर हिमायत करें : हरपाल सिंह चीमा


नेता विपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने कहा, विधायक अमन अरोड़ा ने पिछली बादल सरकार केे निजी थर्मल प्लांटों से किए महंगे समझौते रद्द करने को प्राइवेट मेंबर बिल पेश करने की इजाजत मांगी थी, जिसे मंजूरी नहीं दी गई। उन्होंने पार्टीबाजी से ऊपर उठ सभी विधायकों को समर्थन की अपील की। वे बोले, सरकारी थर्मल प्लांटों को बर्बाद कर सुखबीर बादल व बिक्रम मजीठिया बिजली के मुद्दे पर केवल ड्रामेबाजी कर रहे हैं।


विधानसभा लाइव


राष्ट्रगान से सत्र शुरू।


राज्यपाल ने अभिभाषण पढ़ा 


शिअद विधायकों ने पोस्टर लहराए। 


कुछ मिनट बाद झुनझुने बजाने लगे। 


7 मिनट तक शोर मचाया, बैठ गए। 


आप विधायक बेल में आए, बिजली के मुद्दे पर नारेबाजी। 


आप विधायकों का वॉक आउट। 


शिअद सदस्यों का वाक आउट।


सीएए को लेकर सरकार एवं अकाली दल के लिए परीक्षा


दो दिवसीय सत्र में विधानसभा में नागरिकता संशोधन कानून पर चर्चा के दौरान हंगामे के पूरे आसार हैं। सीएए अकाली दल और कांग्रेस के लिए किसी परीक्षा से कम नहीं है।