राजमाता से कहीं आगे बढ़कर वे सच्चे अर्थो में लोकमाता थीं: प्रहलाद भारती
मंडल स्तर पर मनाई गई राजमाता जी की पुण्यतिथि एवं सेवा कार्य कर दी श्रद्धांजलि
शिवपुरी / भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज जिले के सभी मंडल स्तर पर राजमाता विजयराजे सिंधिया जी की पुण्यतिथि का आयोजन किया गया एवं सेवा कार्य कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई । बैराड़ में पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने राजमाता जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि राजमाता जी एक ऐसा प्रेरणादायी व्यक्तित्व रही हैं जिन्होनें देश और समाज को आराध्य मानकर अपने जीवन का पल.पल समाज और राष्ट्रसेवा में समिधा बनाकर अर्पित कर दिया। राजमाता जी के जीवन की एक महत्वपूर्ण विशेषता यह थी कि जीवन में स्वधर्म पर डटे रहने का साहस और अनेक कष्ट सहन करने की उनकी क्षमताए उनकी शक्ति इस सीमा तक थी कि राजनैतिक क्षेत्र में होने के बाद भी वे धर्मनिष्ठ थींए अध्यात्म में उनकी अपार श्रृध्द्वा थी। राजमाता से कहीं आगे ब?कर वे सच्चे अर्थो में लोकमाता थीं। राज.परिवार के सुख.वैभव को तिलांजली देकर अपने आराम और स्वास्थ्य की परवाह किए बगैर वे पूरी निष्ठा के साथ लगातार समाज और राष्ट्र के सेवा कार्यो में मनोयोग से लगी रहती थीं। समाज के वंचित वर्गोए वनवासियों और महिलाओं से जुड़े सेवा कार्यो के सिलसिलें में वे लगातार देशव्यापी प्रवास पर रहती थीं।