पुलिस को गुमराह करने ड्राइवर का मोबाइल लेकर घूमता रहा ट्रक मालिक






 

बिहार जाना था माल नीमच के व्यापारी विजय कुमार माहेश्वरी ने 3 जनवरी को ट्रक क्रमांक एमपपी09 एचएच2909 में 459 कट्टे लहसुन व 60 कट्टे मैथीदाना कीमत 26.19 लाख रुपए भरकर धनलक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी मिर्ची बिहार के लिए ट्रक चालक जयसिंह गुर्जर को 20 हजार भाड़ा देकर रवाना किया था, लेकिन 6 जनवरी को ट्रक मालिक अमजद खान ने व्यापारी को ट्रक चोरी होने की जानकारी दी।