प्रेमी ने पूर्व कांग्रेस नेता की बेटी को मार डाला, 11 दिन बाद लाश बरामद



बिलासपुर / छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में गुरुवार की सुबह एक युवती की लाश मिली। मृतका की पहचान पूर्व कांग्रेस नेता स्व शंकर माली की बेटी सीमा के तौर पर हुई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सीमा 5 जनवरी से लापता थी। युवती की लाश कोनी इलाके के ग्राम बिरकोना खार में मिली। इस मामले में पुलिस ने प्रभात नाम के युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने सीमा से प्रेम प्रसंग होने की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों के बीच विवाद हुआ जिसके बाद उसने सीमा को मारकर उसकी लाश फेंक दी थी। हत्या के कारणों को लेकर जल्द ही पुलिस एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकती है। 
 


शहर के सिविल लाइन पुलिस के अनुसार मिलन चौक में सीमा माली अपने दो बच्चों के साथ रहती थी। उसका पति से तलाक हो चुका था। 5 जनवरी की शाम वह चिकन लाने के लिए घर से निकली थी। इसके बाद से वह घर नहीं लौटी। सीमा के परिजनों ने फोन से सम्पर्क करने की कोशिश की, मगर बात नहीं बनी। इसके बाद शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड में पाया कि सीमा की लगातार प्रभात से बात हो रही थी। इसके चलते उससे पूछताछ की गई, आरोपी ने फिल्हाल अपना जुर्म तो कबूल लिया, मगर इस मामले में कई अहम खुलासे होने बाकि हैं।