सेंवढ़ा / जनपद अध्यक्ष किरण शर्मा की सास जनकरानी शर्मा के निधन पर शनिवार को ग्वालियर के पूर्व कमिश्नर महेश चौधरी ने उनके घर ग्राम फतेहपुर पहुंचकर शोक व्यक्त किया। चौधरी ने कहा कि उनके पूरे परिवार में माताजी को गुरु मां के तौर पर मान्यता दी गई। उनके निधन से पूरा चौधरी परिवार दुखी है। शनिवार को ही पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रहे राधेलाल बघेल ने भी फतेहपुर पहुंचकर बांकेबिहारी शर्मा के परिवार को ढांढस बंधाया। श्री बघेल के साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष लवकुश सिंह गुर्जर, सरपंच संघ अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे। इसके अलावा सेंवढ़ा मेडिकल आफीसर डाॅ. नरेंद्र शर्मा ने भी फतेहपुर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। इससे पूर्व सेंवढ़ा के पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया भी श्रीमती शर्मा के निधन पर श्रद्धांजलि देने के लिए फतेहपुर पहुंचे।
पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने पीड़ितों को बंधाया ढांढस