पैंथर ने हमला किया ताे ग्रामीणाें ने हत्या कर गाड़ दिया

, वीडियाे वायरल हुआ ताे चेता वन विभाग



चूरू/सांडवा / सांडवा थाना क्षेत्र के ज्याक गांव में मंगलवार सुबह 10 बजे पैंथर ने तीन ग्रामीणों काे हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद ग्रामीणाें ने पैंथर काे घेरकर पत्थर-डंडाें से मार डाला और शव गाड़ दिया। इसका वीडियाे वायरल होने पर वन विभाग के कर्मचारी हरकत में आए और रात को गांव में पहुंचे। हालांकि, रात अधिक होने से शव को निकाला नहीं गया। मौके पर दो कर्मचारी तैनात किए गए हैं। बुधवार सुबह पैंथर का शव निकाला जाएगा।


सांडवा थाना क्षेत्र के गांव भाषीणा व ज्याक में 15 दिन से दो पैंथर देखे जाने की सूचना को वन विभाग ने हल्के में ले लिया। इसका नतीजा ये रहा कि गांव ज्याक में मंगलवार सुबह करीब 10 बजे आए एक पैंथर ने तीन ग्रामीणों को हमला कर घायल कर दिया। पैंथर के हमले में घायल दो लोगों को लाडनूं के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्‌टी दे दी गई, एक ग्रामीण के खरोंच आई थी।


ग्रामीणों ने कोई शिकायत की, तो मेरे तक आई नहीं है। विभाग के किसी कर्मचारी की लापरवाही सामने आई, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। -बीएल शर्मा, डीएफओ, चूरू