पहनने के बजाए हाथों में थाम रखे थे हेलमेट पुलिस ने गुलाब का फूल देकर बताया महत्व January 14, 2020 • अनवर खान दोपहिया वाहन चालकों के पास हेलमेट था, लेकिन पहनने के बजाय हाथ में देख यातायात पुलिसकर्मियों ने हेलमेट का महत्व बताया।