पहले सुखबीर वसूलते थे थर्मल प्लांटों से कमीशन

, अब कैप्टन ले रहे 



चंडीगढ़ / बिजली की महंगी दरों के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को खुली बहस की चुनौती दी है। आप ने दावा किया कि यदि कैप्टन ईमानदारी से समझना चाहें तो सिर्फ आधे घंटे में हम बता देंगे कि निजी थर्मल प्लांटों के साथ किए घातक समझौते पांच मिनट में कैसे रद्द किए जा सकते हैं।


इसके साथ ही आप ने आगामी विधानसभा में बिजली खरीद समझौते (पीपीए) रद्द करने को प्राइवेट मेंबर बिल के समर्थन की कांग्रेस समेत सभी गुटों से अपील की कि पंजाब और पंजाब के लोगों की ‘बिजली माफिया’ हाथों हो रही लूट रोकी जा सके। 


शनिवार को चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पार्टी के सीनियर नेता और विधायक अमन अरोड़ा, कुलतार सिंह संधवां, मीत हेयर और जै किशन सिंह रोड़ी ने कहा कि बादलों के राज में किए गए समझौते (पीपीए) बहुत ही बड़ा घोटाला हैं। उन्होंने खुला आरोप लगाया कि अकाली-भाजपा सरकार में पहले सुखबीर सिंह बादल तीनों प्राइवेट थर्मल प्लांटों के साथ मोटे कमीशन लेते थे, अब कैप्टन अमरिंदर सिंह ले रहे हैं।


यही कारण है कैप्टन ने वायदा करके भी 3 साल में न तो समझौतों को रद किया और न ही समीक्षा की। अमन ने कैप्टन को खुली बहस की चुनौती देते हुए दावा किया कि बिजली कंपनियां 5 मिनटों में सरकार के पैरों में गिरकर गिड़गिड़ाएंगी। 
 


निजी कंपनियों से बिजली समझौते रद्द करने संबंधी प्रस्ताव लाएगी ‘आप’


अमन अरोड़ा ने कहा कि विधानसभा के अगले सत्र में पार्टी निजी कंपनियों से बिजली समझौते रद्द करने का प्रस्ताव ला रही हैं। यह मुख्यमंत्री समेत सभी कांग्रेसियों और अन्य गुटों के विधायकों की परीक्षा होगी कि वह लोग प्रस्ताव को पास करवाते हैं या फिर बिजली माफिया के हित में खड़े होते हैं। मीत हेयर ने कहा कि अगर कैप्टन समझौते रद्द नहीं करते तो स्पष्ट है कि सुखबीर की तरह कैप्टन को मोटा हिस्सा जा रहा है, जिस कारण महंगी बिजली खरीदनी पड़ रही है।
 


मान समेत 760 लोगों पर मारपीट, ड्यूटी में बाधा डालने का केस


शुक्रवार को एमएलए होस्टल के सामने किए गए आप के प्रदर्शन के मामले में पुलिस ने भगवंत मान समेत 10 लोगों को नामजद और 750 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। नामजद लोगों में भगवंत मान, हरपाल सिंह चीमा, मास्टर बलदेव सिंह, बलजिंदर कौर, मीत हायर, मंजीत सिंह बिलासपुरी, अमन अरोड़ा, नरिंदर सिंह शेरगिल, जय सिंह रोदी और सर्बजीत मनुका शामिल है।


अब जल्द ही पुलिस मामले में गिरफ्तारी कर सकती है। सेक्टर 4 एमएलए होस्टल के गेट हुए इस प्रदर्शन में डीएसपी सेंट्रल कृष्ण कुमार, लेडी कांस्टेबल मनप्रीत कौर, इंस्पेक्टर मलकीत सिंह और कांस्टेबल विनीत कुमार घायल हो गए हैं। पुलिस ने सरकारी मुलाजिमों के साथ मारपीट करने, सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने और ड्यूटी मजिस्ट्रेट के आदेशों की अवहेलना करने की धारा के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने लेडी कांस्टेबल के बयानों पर एफआईआर दर्ज की है।